परिवर्तनशील अनुपात का नियम अल्पकाल से संबंधित है ।अल्पकाल में अन्य साधनों की मात्रा को स्थिर रखकर जब किसी एक साधन की मात्रा में वृद्धि की जाती है तो उत्पादन की तीन अवस्थाएं प्राप्त होती है।
प्रथम अवस्था में उत्पत्ति वृद्धि नियम क्रियाशील रहता है। जिसमें सीमांत उत्पादन तेजी से बढ़ता है ।
दूसरी अवस्था को उत्पत्ति स्थिर( समता )नियम कहा जाता है जिसमें सीमांत उत्पादन बढ़ता है मगर घटती दर से।
तृतीय अवस्था को उत्पत्ति ह्रास नियम भी कहा जाता है जिसमें सीमांत उत्पादन mp ऋणात्मक हो जाती हैं।
चित्रद्वारा प्रदर्शन JOIN
प्रथम अवस्था या बढ़ते प्रतिफल की अवस्था
प्रथम अवस्था वहां तक होगी जहां AP, MP बराबर होंगे अर्थात परिवर्तनशील साधन की औसत उत्पादकता बढ़ती है। ON मात्रा तक और सीमांत उत्पादकता धनात्मक रहती है और AP से अधिक रहती हैं ।
प्रारंभ में परिवर्तनशील साधन की मात्रा कम होने से उसका पूर्ण दोहन नहीं होता और साधन अविभाज्यत होता है जिससे परिवर्तन संसाधन की मात्रा में वृद्धि से बढ़ती हुई दर से उत्पादन प्राप्त होता है
द्वितीय अवस्था या घटते प्रतिफल की अवस्था
इस अवस्था में AP और MP दोनों घटने लगते हैं , और MP 0(शून्य) हो जाता है। मगर कुल उत्पादन TP बढ़ता है । और यह MP के 0(शून्य) होने तक अधिकतम हो जाती है । इस अवस्था में AP गिरने लगती है। परिवर्तन से साधन की मात्रा बढ़ने पर इस अवस्था में बढ़ती हुई दर से वृद्धि होती है । मगर यह धनात्मक होती है। उत्पादक इस अवस्था तक उत्पादन का निर्णय लेते हैं।
तृतीय अवस्था या ऋणात्मक प्रतिफल की अवस्था
इस अवस्था में कुल उत्पादन गिरने लगता है । MP ऋणात्मक हो जाता है इस अवस्था में परिवर्तनशील साधन की मात्रा में वृद्धि से उत्पादन बढ़ना संभव नहीं है । क्योंकि स्थिर साधनों का संयोग अल्पकाल में बढ़ाया नहीं जा सकता । जिससे ऋणात्मक प्रतिफल या उत्पत्ति ह्रास नियम की अवस्था कहते हैं।
The law of variable proportions relates to the short term. Three states of production are obtained when the quantity of one instrument is increased by keeping the quantity of other instruments constant in the short run.
In the first stage, the growth spur rule remains active. In which marginal production increases rapidly.
The second stage is called the origin constant (parity) rule in which marginal production increases but at a decreasing rate.
The third stage is also called the Genesis Deterioration Rule in which the marginal production mp becomes negative.
Display by picture
- First stage
The first stage will be where AP, MP are equal ie the average productivity of the variable means increases. ON quantity and marginal productivity are positive and higher than AP.
Initially due to the decrease in the volume of the variable instrument, it is not fully exploited and the instrument is inseparable from which an increase in the quantity of the change resource produces output at an increasing rate.
Second stage
In this state, both AP and MP begin to decrease, and MP becomes 0 (zero). But the total production TP increases. And this is maximized until MP is 0 (zero). In this state, AP starts falling. In this state, when the volume of the instrument increases with the change, it increases at an increasing rate. But it is positive. Producers decide production up to this stage.
Third stage or stage of negative consideration
At this stage, the total production starts to fall. MP becomes negative At this stage it is not possible to increase production by increasing the amount of variable instrument. Because the combination of static means cannot be extended in the short run. Which is called the negative yield or the state of originating loss rule.
अर्थशास्त्र विषय के सभी प्रश्नों के उत्तर हिन्दी और अंग्रेजी में यहां मिलेंगे।
CLASS 12th ECONOMICS SOLUTION HINDI / ENGLISH
MICRO ECONOMICS "परिचय व्यष्टि"
MACRO ECONOMICS "समष्टि अर्थशास्त्र"
CLASS 11th ECONOMICS SOLUTION HINDI / ENGLISH
INDIAN ECONOMY "भारतीय अर्थव्यवस्था"
STATISTICS FOR ECONOMICS अर्थशास्त्र में सांख्यिकी



Thank you sir
जवाब देंहटाएंThanks
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें