(1)बजट रेखा के समीकरण को लिखिए ।
उत्तर -बजट रेखा का समीकरण
P1 X1 + p2 x2 = m
X1 और x2 दो वस्तुएं हैं
P1 x1 वस्तु की कीमत
p2 x2 वस्तु की कीमत
m उपभोक्ता की आय है।
(2) उपभोक्ता यदि अपनी संपूर्ण आय वस्तु X पर व्यय कर दे,तो वह उसकी कितनी मात्रा का उपभोग कर सकता है ?
उत्तर - बजट रेखा समीकरण Px+Py=M
4x+5y=20
y=0(yवस्तु पर कुछ भी खर्च नही)
4x+5*0=20
4x=20
X=20/4
X=5
संपूर्ण आय वस्तु X पर व्यय करने पर 5 मात्रा का उपभोग कर सकता है।
(3)यदि वह अपनी संपूर्ण आय वस्तु y (दूसरी वस्तु) पर व्यय कर दे, तो वह उसकी कितनी मात्रा का उपभोग कर सकता है ?
उत्तर - बजट रेखा समीकरण Px+Py=M
4x+5y=20
y=0(X वस्तु पर कुछ भी खर्च नही)
4*0+5y=20
5y=20
y=20/5
y=4
संपूर्ण आय वस्तु y पर व्यय करने पर 4 मात्रा का उपभोग कर सकता है।
(4)बजट रेखा की प्रवणता क्या है ?
उत्तर - बजट रेखा की प्रवणता (ढाल)=Px/Py
=4/5
=0.8
Note-( * )means multiple
(*) का मतलब गुणा से है।
(i) Write down the equation of the budget line.
Answer: Equation of budget line
P1 x1 + p2 x2 = m
X1 and x2 are two objects
P1 x1 Goods Price
p2 x2 commodity price
m is the consumer's income.
(ii) How much of good 1 can the consumer consume if she spends her entire income on that good?
Answer - The budget line equation Px + Py = M
4x + 5y = 20
y = 0 (nothing spent on y item)
4x + 5 * 0 = 20
4x = 20
X = 20/4
X = 5
Entire income can consume 5 quantities when item X is spent.
(iii) How much of good 2 can she consume if she spends her entire income on that good?
Answer - The budget line equation Px + Py = M
4x + 5y = 20
y = 0 (nothing spent on X object)
4 * 0 + 5y = 20
5y = 20
y = 20/5
y = 4
The entire income item can consume 4 amounts when it is spent on y.
(iv) What is the slope of the budget line?
Answer - Slope of the budget line = Px / Py
= 4/5
= 0.8
CLASS 12th ECONOMICS SOLUTION HINDI / ENGLISH
MICRO ECONOMICS "परिचय व्यष्टि"
MACRO ECONOMICS "समष्टि अर्थशास्त्र"
CLASS 11th ECONOMICS SOLUTION HINDI / ENGLISH
INDIAN ECONOMY "भारतीय अर्थव्यवस्था"



एक टिप्पणी भेजें