निजीकरण एवं उदारीकरण एक ही सिक्के के दो पहलू हैं
उत्तर - उद्देश्य के आधार पर कहे तो निजीकरण एवं उदारीकरण एक ही सिक्के के दो पहलू हैं , इसके लिए निम्न तर्क दिए जा सकते हैं :-
1. निजी पूंजी को बढ़ावा :- दोनों का उद्देश्य निजी पूंजी को प्रोत्साहन देना है ।
2. व्यापार नियमों का सरलीकरण :- निजीकरण और उदारीकरण दोनों के उद्देश्य व्यापार नियमों के सरलीकरण से ही प्राप्त किए जा सकते हैं ।
3. विनिवेश नीति को बल :- दोनों ही विनिवेश नीति को बल देते हैं।
4. विदेशी व्यापार में वृद्धि :- निजीकरण और उदारीकरण की नीति अपनाकर विदेशी व्यापार में वृद्धि की जा सकती है।
Answer - On the basis of purpose, if privatisation and liberalisation are two sides of the same coin, the following arguments can be given for this: -
1. Promotion of private capital: - Both aim to encourage private capital.
2. Simplification of trade rules: - The objectives of both privatisation and liberalisation can be achieved only by simplification of trade rules.
3. Empower Disinvestment Policy: - Both emphasize Disinvestment Policy.
4. Increase in foreign trade: - Foreign trade can be increased by adopting the policy of privatisation and liberalisation.
CLASS 11th ECONOMICS SOLUTION HINDI / ENGLISH
INDIAN ECONOMY "भारतीय अर्थव्यवस्था"
STATISTICS FOR ECONOMICS अर्थशास्त्र में सांख्यिकी
CLASS 12th ECONOMICS SOLUTION HINDI / ENGLISH
MICRO ECONOMICS "परिचय व्यष्टि"
MACRO ECONOMICS "समष्टि अर्थशास्त्र"


एक टिप्पणी भेजें