उत्तर वैश्वीकरण ऐसे संपर्क सूत्र की रचना का प्रयास है , जिससे मिलो दूर से हो रही घटनाओं के प्रभाव भारत के घटनाक्रम पर दिखाई देने लगे हैं। वैश्वीकरण को विश्व अर्थव्यवस्था के साथ एकीकरण के रूप में जाना जाता है । उसके कुछ अपने लाभ है तो कुछ दोष भी।
वैश्वीकरण के निम्नलिखित तरीके से एक चेतावनी बन सकती है :-
1. तकनीकी चुनौतियां :- वर्तमान युग डिजिटल होता जा रहा है। व्यक्ति का डाटा अंतरराष्ट्रीय कंपनियां अपने हाथों में लेकर उसका व्यवसायिक लाभ ले रहे हैं। जिससे उसकी व्यक्तिगत सूचनाएं खतरे में हैं।
2. सामरिक सुरक्षा :- वैश्वीकरण से सामरिक सुरक्षा की भी चुनौतियां उत्पन्न हुई है ।
3. आर्थिक चुनौतियां:- वैश्वीकरण ने जहां सुविधा सुलभता को आसान बनाया है , वहीं एक तरफ एक बहुत बड़ा वर्ग इन सुविधाओं से वंचित हैं।
4. छोटे और कमजोर राष्ट्रों पर बुरा असर :- विश्व आर्थिक चुनौतियों से छोटे और कमजोर राष्ट्र इनका सामना नहीं कर पाते हैं।
5. सामाजिक एवं सांस्कृतिक प्रभाव :- वैश्वीकरण से परंपरागत सामाजिक संस्कृति , भाषा आदि पर अंग्रेजी संस्कृति का प्रभाव बढ़ने लगा है।
Answer: Globalization is an attempt to create such a form of contact, through which the effects of events happening from far and wide have started to appear on the developments in India. Globalization is known as integration with the world economy. It has some advantages and some faults.
A warning can be made in the following ways of globalization: -
1. Technical Challenges: - The present age is becoming digital. Individual companies are taking commercial benefits in their hands by taking international data. Due to which his personal information is in danger.
2. Strategic Security: - Globalization also poses challenges of strategic security.
3. Economic Challenges: - While globalization has made the convenience of convenience easy, on the one hand a large section is deprived of these facilities.
4. Impact on Small and Weak Nations: - Due to world economic challenges, small and weak nations are not able to face them.
5. Social and Cultural Impact: - The influence of English culture on traditional social culture, language etc. has started increasing due to globalization.
CLASS 11th ECONOMICS SOLUTION HINDI / ENGLISH
INDIAN ECONOMY "भारतीय अर्थव्यवस्था"
STATISTICS FOR ECONOMICS अर्थशास्त्र में सांख्यिकी
CLASS 12th ECONOMICS SOLUTION HINDI / ENGLISH
MICRO ECONOMICS "परिचय व्यष्टि"
MACRO ECONOMICS "समष्टि अर्थशास्त्र"


एक टिप्पणी भेजें