अर्थशास्र सम्पूर्ण हल

  • व्यष्टि
  • समष्टि
  • अर्थव्यवस्था
  • सांख्यिकी
  • MCQ
  • PAPER
  • GK
  • BOOK

 


भारत ,उदारीकरण और विश्व बाजारों के एकीकरण होने से लाभान्वित हो रहा है । 


उत्तर - भारत उदारीकरण और विश्व बाजार के एकीकरण होने से लाभान्वित हो रहा है , हम इस बात से सहमत हैं और इसके लिए निम्न तर्क दिए जा सकते हैं :- 


1. विश्व व्यापार में भारत की कुल भागीदारी 1990 में 0.6% थी वह 2014 में बढ़कर 2.3% हो गई ।


2. वर्ष 2021 में भारत का विदेशी मुद्रा कोष 585 अरब डालर है । वहीं 1991 में 5.8 अरब डालर का था।


3. मात्रात्मक एवं गुणात्मक दोनों स्तर पर विदेशी व्यापार में वृद्धि हुई है ।


4. विदेशी प्रत्यक्ष निवेश एफडीआई के लिए भारत एक आकर्षक केंद्र बन चुका है ।


5. भारत के उद्योगों में तकनीकी उन्नयन ,नए आर्थिक सुधारों की देन है।


Answer - India is benefiting from liberalization and integration of world market, we agree and the following arguments can be given for this: -

 

1. India's total participation in world trade increased from 0.6% in 1990 to 2.3% in 2014.

 

2. India's Foreign Exchange Fund is 585 billion dollars in the year 2021. In 1991, it was $ 5.8 billion.


 3. Foreign trade has increased at both quantitative and qualitative levels.

 

4. India has become an attractive center for foreign direct investment FDI.

 

5. Technological upgradation is the result of new economic reforms in India's industries.


CLASS 11th ECONOMICS SOLUTION HINDI / ENGLISH


INDIAN ECONOMY "भारतीय अर्थव्यवस्था"


STATISTICS FOR ECONOMICS अर्थशास्त्र में सांख्यिकी


CLASS 12th ECONOMICS SOLUTION HINDI / ENGLISH


MICRO ECONOMICS "परिचय व्यष्टि"


MACRO ECONOMICS "समष्टि अर्थशास्त्र"


Post a Comment

और नया पुराने
click
в