उत्तर - भारतीय अर्थव्यवस्था वर्तमान में विकास उन्मुख बन चुकी है इसके लिए निम्न तर्क दिए जा सकते हैं :-
1. जीडीपी में निरंतर वृद्धि बताती है कि भारत विकास कर रहा है।
2. प्रति व्यक्ति आय में निरंतर वृद्धि हो रही है।
3. आधारभूत ढांचे में सुधार एवं प्रगति हो रही है।
4. स्वास्थ्य एवं शिक्षा के आंकड़े बेहतर होते जा रहे हैं ।
5. विश्व में भारत निवेश का आकर्षण केंद्र बन चुका है।
Answer: The following arguments can be given for the Indian economy has become development oriented at present: -
1. Continued growth in GDP indicates that India is growing.
2. Per capita income is increasing continuously.
3. Infrastructure is improving and progressing.
4. Health and education figures are getting better.
5. India has become the center of investment in the world.
CLASS 11th ECONOMICS SOLUTION HINDI / ENGLISH
INDIAN ECONOMY "भारतीय अर्थव्यवस्था"
STATISTICS FOR ECONOMICS अर्थशास्त्र में सांख्यिकी
CLASS 12th ECONOMICS SOLUTION HINDI / ENGLISH
MICRO ECONOMICS "परिचय व्यष्टि"
MACRO ECONOMICS "समष्टि अर्थशास्त्र"


एक टिप्पणी भेजें