अर्थशास्र सम्पूर्ण हल

  • व्यष्टि
  • समष्टि
  • अर्थव्यवस्था
  • सांख्यिकी
  • MCQ
  • PAPER
  • GK
  • BOOK

 


उत्तर- पूरक वस्तुएं वे वस्तुएं हैं जो एक साथ प्रयोग में लाई जा सकती है। जैसे- कार- पैट्रोल ,पेन- स्याही आदि। 


"अन्य बातें समान रहने पर एक वस्तु के मूल्य में परिवर्तन होने पर दूसरी वस्तु की मांग में विपरीत परिवर्तन होगा।" अर्थात पेट्रोल के मूल्य में वृद्धि पर कार की मांग कम हो होगी।


इसे एक उदाहरण से समझे - पेट्रोल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि होने पर कार की मांग कम हो जाएगी, क्योंकि कार एवं पेट्रोल एक दूसरे के पूरक हैं। एक वस्तु की कीमत यहां दूसरी वस्तु की मांग को प्रभावित कर रही है।



Answer- Complementary objects are those items which can be used together. Such as - car - petrol, pen - ink etc.


 "If other things remain the same, when there is a change in the price of one thing, there will be an opposite change in the demand for the other item." That is, the increase in the price of petrol will reduce the demand for the car.

 

Consider this with an example - the demand for a car will decrease with the huge increase in petrol prices, because the car and petrol are complementary to each other. The price of one commodity is affecting the demand of another commodity here.



अर्थशास्त्र विषय के सभी प्रश्नों के उत्तर हिन्दी और अंग्रेजी में यहां मिलेंगे।

CLASS 12th ECONOMICS SOLUTION HINDI / ENGLISH


MICRO ECONOMICS "परिचय व्यष्टि"


MACRO ECONOMICS "समष्टि अर्थशास्त्र"


CLASS 11th ECONOMICS SOLUTION HINDI / ENGLISH


INDIAN ECONOMY "भारतीय अर्थव्यवस्था"


STATISTICS FOR ECONOMICS अर्थशास्त्र में सांख्यिकी


Post a Comment

और नया पुराने
click
в