अर्थशास्र सम्पूर्ण हल

  • व्यष्टि
  • समष्टि
  • अर्थव्यवस्था
  • सांख्यिकी
  • MCQ
  • PAPER
  • GK
  • BOOK

 


इकाई 2 उपभोक्ता व्यवहार

प्रश्न - 18 निम्नस्तरीय वस्तु को परिभाषित दीजिए । कुछ उदाहरण दीजिए । घटीया वस्तु क्या है?


What do you mean by an 'inferior good'? Give some examples. 


उत्तर- निम्नस्तरीय (घटिया) वस्तुएं वह होती हैं जो आमतौर पर कोई अमीर व्यक्ति जिनका उपभोग नहीं करता। जैसे मोटे अनाज, वनस्पति घी,पांम आईल, लो ग्रेड की अन्य वस्तुएं ।

उपभोक्ता की आय में वृद्धि होने के साथ-साथ निम्नस्तरीय घटिया वस्तु की मांग भी कम होने लगती हैं।

 उपभोक्ता की आय एवं निम्न स्तरीय घटिया वस्तुओं की मांग में विपरीत संबंध होता है । अर्थात मांग वक्र बाएं से दाएं ऋणात्मक ढाल वाला होता है।

निम्न स्तरीय या घटिया वस्तुओं के संदर्भ में उपभोक्ता की आय बढ़ने पर उपभोक्ता इन का उपभोग बन्द कर देता है या कम कर देता है।


Answer: Low-level (substandard) or inferior good'   items are those which are generally not consumed by any rich person. Such as coarse grains, vegetable ghee, pom oil, other items of low grade.

 With the increase in consumer income, the demand for low-end substandard goods also starts to decrease.

  There is an inverse relationship between the income of the consumer and the demand for substandard goods. That is, the demand curve has a negative gradient from left to right.

 In the case of low-level or inferior goods, the consumer stops or reduces their consumption when the income of the consumer increases.


अर्थशास्त्र विषय के सभी प्रश्नों के उत्तर हिन्दी और अंग्रेजी में यहां मिलेंगे।

CLASS 12th ECONOMICS SOLUTION HINDI / ENGLISH


MICRO ECONOMICS "परिचय व्यष्टि"


MACRO ECONOMICS "समष्टि अर्थशास्त्र"


CLASS 11th ECONOMICS SOLUTION HINDI / ENGLISH


INDIAN ECONOMY "भारतीय अर्थव्यवस्था"


STATISTICS FOR ECONOMICS अर्थशास्त्र में सांख्यिकी


Post a Comment

और नया पुराने
click
в