अर्थशास्र सम्पूर्ण हल

  • व्यष्टि
  • समष्टि
  • अर्थव्यवस्था
  • सांख्यिकी
  • MCQ
  • PAPER
  • GK
  • BOOK

 


उत्तर- न्यूनतम कीमत से अभिप्राय किसी वस्तु की न्यूनतम कीमत से जिसे सरकार के द्वारा निर्धारित किया जाता है ।

किसी वस्तु या सेवा की सरकार के द्वारा निर्धारित न्यूनतम सीमा को कीमत पर न्यूनतम निर्धारित कीमत कहते हैं। कुछ वस्तुओं और सेवाओं की कीमतों में निश्चित स्तर से नीचे गिरावट अच्छी नहीं होती, अतः सरकार इन वस्तुओं और सेवाओं की न्यूनतम कीमत निर्धारित करती हैं।

 उदाहरण :- समर्थन मूल्य द्वारा सरकार कुछ कृषि पदार्थों के न्यूनतम मूल्य तय करती है और बाजार मूल्य से नीचे जाने पर स्वयं उस मूल्य पर कृषि पदार्थों का क्रय करती है।


Answer- Minimum price means the minimum price of a commodity which is determined by the Government.

 The minimum fixed price of a commodity or service by the government is called the minimum fixed price on the price.  The fall in prices below certain levels is not good for some goods and services, so the government sets the minimum price for these goods and services.

  Example: - By the support price, the government fixes the minimum price of some agricultural commodities and on going below the market price, purchases agricultural commodities at that price itself.


CLASS 12th ECONOMICS SOLUTION HINDI / ENGLISH


MICRO ECONOMICS "परिचय व्यष्टि"



MACRO ECONOMICS "समष्टि अर्थशास्त्र"



CLASS 11th ECONOMICS SOLUTION HINDI / ENGLISH




INDIAN ECONOMY "भारतीय अर्थव्यवस्था"



STATISTICS FOR ECONOMICS अर्थशास्त्र में सांख्यिकी


Post a Comment

और नया पुराने
click
в