उत्तर - भारत के मुख्य आयात -निर्यात निम्नलिखित हैं :-
आयात
भारत विदेशों से पेट्रोल तथा चिकनाई पदार्था , खाद्य तेल ,उर्वरक , रसायनिक उत्पाद, लोहा, लोह धातु ,इलेक्ट्रिकल मशीन के समान तथा परिवहन उपकरण इत्यादि का आयात करता है।
निर्यात
निर्यात में भारत अन्य देशों को जूठ ,चाय, काफी ,काजू, तंबाकू ,मसाले ,चीनी, चमड़ा ,सूती धागा व वस्त्र आभूषण ,बहुमूल्य पत्थर ,इंजीनियरिंग वस्तुएं ,रासायनिक उत्पाद ,चमड़े का सम्मान , मछली तथा मांस आदि वस्तुओं का निर्यात करता है।
भारत में निर्यात को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने निम्नलिखित कदम उठाए हैं :-
1. अवमूल्यन :- देश की मुद्रा के मूल्य की तुलना में विदेशी मुद्रा के मूल्य में कमी कर देना अवमूल्यन कहलाता है।
1 जुलाई 1991 में सरकार ने रुपए का अवमूल्यन किया ।
2. विदेशी व्यापार नीति में समय-समय पर सुधारात्मक नीति अपनाकर निर्यातों को बढ़ावा दिया जाता है ।
3. उदारीकरण विनिमय दर से आयातों को हतोत्साहित किया जाता है ।
4. दोहरी विनिमय प्रणाली के स्थान पर एकीकृत विनिमय प्रबंधन प्रणाली 1993 से प्रारंभ की गई ।
5. 1 मार्च 1994 को रुपए को पूर्ण परिवर्तनीय चालू खाते के अंतर्गत लाया गया।
Answer - Following are the main imports of India - Export: -
Import
India imports petrol and lubricating products, edible oils, fertilizers, chemical products, iron, ferrous metals, electrical machines and transport equipment etc. from abroad.
Export
In exports, India exports items like lumps, tea, coffee, cashew, tobacco, spices, sugar, leather, cotton yarn and textile jewelery, precious stones, engineering goods, chemical products, leather honors, fish and meat etc. to other countries. .
To promote exports in India, the government has taken the following steps: -
1. Devaluation: - Depreciation of foreign currency in comparison to the value of the country's currency is called devaluation.
On 1 July 1991, the government devalued the rupee.
2. In foreign trade policy, exports are encouraged by adopting corrective policy from time to time.
3. Imports are discouraged by liberalization exchange rates.
4. Unified Exchange Management System was introduced in 1993 to replace the dual exchange system.
5. On March 1, 1994, the rupee was brought under fully convertible current account.
CLASS 11th ECONOMICS SOLUTION HINDI / ENGLISH
INDIAN ECONOMY "भारतीय अर्थव्यवस्था"
STATISTICS FOR ECONOMICS अर्थशास्त्र में सांख्यिकी
CLASS 12th ECONOMICS SOLUTION HINDI / ENGLISH
MICRO ECONOMICS "परिचय व्यष्टि"
MACRO ECONOMICS "समष्टि अर्थशास्त्र"


एक टिप्पणी भेजें