सीमांत लागत और औसत लागत के संबंध को चित्र द्वारा स्पष्ट किया जा सकता है।
चित्र में देखें
(1) सीमांत लागत MC के साथ औसत लागत AC भी गिरती है । AC बिंदु E तक गिरता है, मगर MC, AC से नीचे है । मगर जरूरी नहीं है कि AC के गिरने तब MC भी गिरता रहे। B बिंदु के बाद ऊपर उठने लगता है , मगर AC अब भी गिर रहा है ।
(2) AC के न्यूनतम होने पर MC वक्र AC को नीचे से काटता है । कटान बिंदु E पर AC = MC होता है ।
E कटान बिंदु के बाद MC वक्र AC की तुलना में तेजी से बढ़ता है।
The relation of marginal cost and average cost can be illustrated by the diagram.
(1) The average cost AC also falls with the marginal cost MC. AC falls to point E, but MC is below AC. But it is not necessary that MC will continue to fall when AC falls. B starts to rise after the point, but AC is still falling.
(2) The MC curve cuts AC from below when AC is at a minimum. At the intersection point E, AC = MC.
E The MC curve rises faster than AC after the intersection point.
अर्थशास्त्र विषय के सभी प्रश्नों के उत्तर हिन्दी और अंग्रेजी में यहां मिलेंगे।
CLASS 12th ECONOMICS SOLUTION HINDI / ENGLISH
MICRO ECONOMICS "परिचय व्यष्टि"
MACRO ECONOMICS "समष्टि अर्थशास्त्र"
CLASS 11th ECONOMICS SOLUTION HINDI / ENGLISH
INDIAN ECONOMY "भारतीय अर्थव्यवस्था"
STATISTICS FOR ECONOMICS अर्थशास्त्र में सांख्यिकी



एक टिप्पणी भेजें