लोचपूर्ण विनिमय दर के पक्ष में चार तर्क दीजिए।
लोचपूर्ण विनिमय दर प्रणाली के गुण लिखिए/ बताइए ।
लोचपूर्ण (परिवर्तनशील) विनिमय दर प्रणाली के समर्थन में तर्क।
उत्तर :- परिवर्तनशील या लोच पूर्ण विनिमय दर प्रणाली के पक्ष में तर्क ।
1. सरल प्रणाली :- लोणपूर्ण या परिवर्तनशील विनिमय दर प्रणाली में विनिमय दर का निर्धारण बाजार की मांग एवं पूर्ति की शक्तियों के द्वारा होता है । अतः इसमें बाह्य हस्तक्षेप की आवश्यकता नहीं होती।
2. स्वतंत्र आर्थिक नीति :- लोचपूर्ण विनिमय दर निर्धारण में विदेशी हस्तक्षेप की संभावना खत्म हो जाती है। तथा राष्ट्र की विदेशियों पर निर्भरता भी नहीं रहती। स्वतंत्र आर्थिक नीति निर्धारण में लोचपूर्ण विनिमय दर विशेष सहायक होती है ।
3. भुगतान संतुलन में सुधार :- लोचपूर्ण विनिमय दर भुगतान संतुलन को स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है।
4. सतत समायोजन :- लोचपूर्ण विनिमय दर का निर्धारण बाजार की मांग एवं पूर्ति की शक्तियों द्वारा होता है ,जिससे विनिमय दर का सतत समायोजन होता रहता है।
Give four arguments in favor of flexible exchange rate.
Write / state the merits of flexible exchange rate system.
Arguments in support of a flexible exchange rate system.
Answer: Arguments in favor of a variable or flexible exchange rate system.
1. Simple System: - In the loan or variable exchange rate system, the exchange rate is determined by the forces of demand and supply of the market. Therefore, it does not require external intervention.
2. Independent economic policy:- The possibility of foreign interference in determining the flexible exchange rate is eliminated. And there is no dependence of the nation on foreigners. Flexible exchange rate is particularly helpful in independent economic policy making.
3. Improvement in Balance of Payments: Elastic exchange rate plays an important role in establishing the balance of payments.
4. Continuous Adjustment:- Elastic exchange rate is determined by the forces of demand and supply of the market, due to which the exchange rate keeps on adjusting continuously.
अर्थशास्त्र विषय के सभी प्रश्नों के उत्तर हिन्दी और अंग्रेजी में यहां मिलेंगे।
CLASS 12th ECONOMICS SOLUTION HINDI / ENGLISH
MICRO ECONOMICS "परिचय व्यष्टि"
MACRO ECONOMICS "समष्टि अर्थशास्त्र"
CLASS 11th ECONOMICS SOLUTION HINDI / ENGLISH
INDIAN ECONOMY "भारतीय अर्थव्यवस्था"
STATISTICS FOR ECONOMICS अर्थशास्त्र में सांख्यिकी


एक टिप्पणी भेजें