अर्थशास्र सम्पूर्ण हल

  • व्यष्टि
  • समष्टि
  • अर्थव्यवस्था
  • सांख्यिकी
  • MCQ
  • PAPER
  • GK
  • BOOK

 



सांख्यिकी की सीमाएं, सांख्यिकी के प्रति अविश्वसनीयता के कारण


उत्तर - सांख्यिकी विज्ञान का इतना अधिक महत्व होने पर भी इसे सन्देहजनक दृष्टि से देखा जाता है । इसे प्रायः ' झूठ का पुलिन्दा ' कहकर निन्दित किया जाता है । ' ' डिसराईली के अनुसार: " झूठ तीन प्रकार के होते हैं - झूठ , सफेद झूठ और समंक , तीनों की दुष्टता बढ़ते क्रम से है ।


सांख्यिकी की अविश्वसनीयता के कारण --


 1.  , उचित ज्ञान के अभाव में , वह स्वयं ही गलत निष्कर्ष निकाल देता है ।

 2. समंक सदैव  व्यक्तिगत मामलों पर पूर्ण रूप से लागू नहीं होते और इस कारण भी व्यक्ति उन्हे शंका की दृष्टि से देखते है । 


3. झूठे तथा स्वार्थी व्यक्ति प्राय : गलत आँकड़े प्रस्तुत कर जनता को भ्रम में डाल देते हैं । 


4. कई बार आँकड़े सही तो होते हैं किन्तु उनका प्रस्तुतीकरण तथा प्रयोग इस तरह से किया जाता है कि लोग भ्रम में पड़ जाते हैं ।


 5. सांख्यिकी की कुछ सीमाएँ होती है । यदि हम इनकी उपेक्षा करते हैं तो परिणाम अशुद्ध हो सकते हैं ।


Answer - Despite the importance of statistical science so much, it is seen with a doubtful point of view. It is often condemned as a 'bundle of lies'. 


Accordingg to Disraeli: "There are three kinds of lies - lies, white lies and data, the wickedness of the three being in increasing order.


 Due to unreliability of statistics -


 1. In the absence of proper knowledge, he himself draws wrong conclusions.


  2. Data are not always fully applicable to personal matters and because of this also people look at them with suspicion.


 3. Liars and selfish people often mislead the public by presenting wrong data.


 4. Sometimes the data is correct but they are presented and used in such a way that people get confused.

 

 5. Statistics have some limitations. If we ignore them, the results can be impure.


अर्थशास्त्र विषय के सभी प्रश्नों के उत्तर हिन्दी और अंग्रेजी में यहां मिलेंगे।

CLASS 12th ECONOMICS SOLUTION HINDI / ENGLISH


MICRO ECONOMICS "परिचय व्यष्टि"

MACRO ECONOMICS "समष्टि अर्थशास्त्र"


CLASS 11th ECONOMICS SOLUTION HINDI / ENGLISH


INDIAN ECONOMY "भारतीय अर्थव्यवस्था"


STATISTICS FOR ECONOMICS अर्थशास्त्र में सांख्यिकी

Post a Comment

और नया पुराने
click
в