श्रेष्ठ या सामान्य वस्तु और घटिया या निम्न वस्तु में अंतर बताइए Differentiate between a superior or common item and a inferior item.
उत्तर
श्रेष्ठ वस्तु क्या है ?
सामान्य वस्तु क्या है?
श्रेष्ठ या सामान्य वस्तु
उत्तर - सामान्य वस्तुएं अथवा श्रेष्ठ वस्तु वे वस्तुएं हैं जिनमें कीमत एवं मांगी गई मात्रा में धनात्मक संबंध होता है। श्रेष्ठ वस्तुओं के संबंध में आय मांग वक्र धनात्मक ढाल वाला होता है । अर्थात बाएं से दाएं ऊपर चढ़ता हुआ , श्रेष्ठ वस्तुओं का मांग वक्र धनात्मक ढाल वाला होता है। आय मांग वक्र यह बताता है कि उपभोक्ता की आय में वृद्धि उसकी मांग में भी वृद्धि करती है तथा इसके विपरीत आय की प्रत्येक कमी सामान्य दशा में मांग में भी कमी करती है।
घटिया वस्तु क्या है?
निम्न वस्तु क्या है?
घटिया या निम्न वस्तु
उत्तर - घटिया वस्तुएं वह वस्तुएं होती है जिन्हें उपभोक्ता हीन दृष्टि से देखता है और आय स्तर के पर्याप्त न होने पर उपभोग करता है जैसे मोटा अनाज, वनस्पति घी, मोटा कपड़ा आदि। ऐसी दशा में जैसे-जैसे उपभोक्ता की आय में वृद्धि होती है वैसे वैसे उपभोक्ता इन घटिया वस्तुओं का उपभोग घटाकर श्रेष्ठ वस्तुओं के उपभोग में वृद्धि करने लगता है अर्थात घटिया वस्तुओं के लिए आय मांग वक्र ऋणात्मक ढाल वाला, बाएं से दाएं नीचे गिरता हुआ होता है।
श्रेष्ठ या सामान्य वस्तु और घटिया या निम्न वस्तु में अंतर बताइए
श्रेष्ठ वस्तु और घटिया वस्तु में अंतर बताइए।
सामान्य वस्तु और निम्न वस्तु में अंतर बताइए।
अंतर
उत्तर -
✍️1. कीमत एवं मांगी गई मात्रा में धनात्मक संबंध होता है।
कीमत एवं मांगी गई मात्रा में ऋणात्मक संबंध होता है।
✍️2. सामान्य श्रेष्ठ वस्तुओं में उपभोक्ता अपनी आय का बड़ा भाग व्यय करता।
निम्न वस्तुओं में उपभोक्ता अपनी आय का बहुत छोटा भाग व्यय करता है।
✍️3. सामान्य वस्तुओं में मांग वक्र धनात्मक ढाल वाला होता है।
घटिया वस्तुओं में मांग वक्र ऋणात्मक ढाल वाला होता है।
✍️4. उदाहरण - देसी घी , बासमती चावल , रेशमी कपड़ा
उदाहरण - वनस्पति घी , घटिया चावल , मोटा कपड़ा
Differentiate between a superior or common item and a inferior item.
answer
best (common) item
substandard
Answer – Substandard goods are those goods which the consumer sees as inferior and consumes when the income level is not sufficient like coarse cereals, vegetable ghee, thick cloth etc. In such a situation, as the income of the consumer increases, the consumer starts increasing the consumption of the superior goods by reducing the consumption of these inferior goods, that is, the income demand curve for the inferior goods would have a negative slope, falling down from left to right. Is.
substandard
Answer – Substandard goods are those goods which the consumer sees as inferior and consumes when the income level is not sufficient like coarse cereals, vegetable ghee, thick cloth etc. In such a situation, as the income of the consumer increases, the consumer starts increasing the consumption of the superior goods by reducing the consumption of these inferior goods, that is, the income demand curve for the inferior goods would have a negative slope, falling down from left to right. Is.
Differentiate between a superior or common item and a inferior item.
answer -
️1. There is a positive relationship between price and quantity demanded.
There is a negative relationship between price and quantity demanded.
️2. The consumer would spend a major part of his income in simple good goods.
The consumer spends a very small part of his income in the following goods.
️3. The demand curve for normal goods has a positive slope.
The demand curve for inferior goods has a negative slope.
️4. Example - Desi Ghee, Basmati Rice, Silk cloth
Example - vegetable ghee, substandard rice, thick cloth
व्यष्टि अर्थशास्त्र संपूर्ण हल

एक टिप्पणी भेजें