अर्थशास्त्र की प्रकृति
( Nature of economics )
अर्थशास्त्र की प्रकृति अथवा स्वभाव में निम्नलिखित प्रश्नों का अन्तर निहित है
1. क्या अर्थशास्त्र विज्ञान है ?
2. यदि अर्थशास्त्र विज्ञान है तो
वास्तविक विज्ञान है अथवा आदर्श विज्ञान ?
3. क्या अर्थशास्त्र कला है ?
4. क्या अर्थशास्त्र विज्ञान एवं कला दोनों है
5. अर्थशास्त्र विज्ञान है या कला ? समझाइए !
Ans.
( A ) अर्थशास्त्र विज्ञान के रूप में
( Economics is an Science )
विज्ञान का अर्थ (meaning of science) - विज्ञान ज्ञान का वह क्रमबद्ध और सम्पूर्ण अध्ययन है जो कारण और प्रभाव के सम्बन्ध की व्याख्या करता है । विज्ञान किसी भी घटना का वस्तुगत विश्लेषण करता है , उसका क्रमबद्ध अध्ययन करता है और इस विश्लेषण तथा अध्ययन के आधार पर किसी भी तथ्य का पूर्वानुमान कर भविष्यवाणी करता है ।
( B ) अर्थशास्त्र कला के रूप में ( Economics is an Art )
कला का अर्थ ( Meaning of Art ) - सामान्य अर्थ में किसी लक्ष्य की पूर्ति को कार्य कुशलता के साथ करना ही कला है । कला हमें व्यावहारिक ज्ञान प्रदान करती है । यह समस्या का केवल विश्लेषण ही नहीं करती अपितु समाधान भी करती है । प्रो . कीन्स के अनुसार कला ज्ञान की वह शाखा है जो निश्चित उद्देश्यों की पूर्ति के लिए एक सर्व श्रेष्ठ तरीका बताती है ।
अर्थशास्त्रियों का एक वर्ग जिसमें एडम स्मिथ , रिकार्डो , मिल , मार्शल , पीगू आदि आते हैं अर्थशास्त्र को कला मानते हैं ।
अर्थशास्त्र की वास्तविक प्रकृति : अर्थशास्त्र विज्ञान एवं कला दोनों ( Real nature of economics : economics is science as well as Art )
उपर्युक्त विवेचन से यह स्पष्ट है कि अर्थशास्त्र विज्ञान के साथ - साथ कला भी है । विज्ञान के रूप में अर्थशास्त्र वास्तविक विज्ञान ही नहीं अपितु आदर्श विज्ञान भी है । अर्थशास्त्र विषय के सैद्धान्तिक एवं व्यावहारिक दोनों पक्षों का अध्ययन करता है । सैद्धान्तिक पक्ष इसके वैज्ञानिक स्वरूप से सम्बन्धित है जबकि व्यावहारिक पक्ष कला से सम्बन्धित है । सैद्धान्तिक अर्थशास्त्र विज्ञान है तथा व्यावहारिक अर्थशास्त्र कला । एक अर्थशास्त्री के भी वैज्ञानिक की भांति दो रूप हो सकते है । एक वैज्ञानिक के रूप में तथा एक अच्छे नागरिक के रूप में सभी । नागरिकों की भांति अर्थशास्त्री को भी यह अधिकार प्राप्त है कि वह राष्ट्र के महत्त्व के विषयों में भाग ले , बहस करें , तथा राष्ट्र के लिए तकनीकी सलाहकार के रूप में कार्य करें । सारांश में प्रो . कौसा ने ठीक ही लिखा है " विज्ञान को कला की आवश्यकता है तथा कला को विज्ञान की आवश्यकता है दोनों एक दूसरे के पूरक हैं । "
महत्त्वपूर्ण बिन्दु
• अर्थशास्त्र की प्रकृति के सम्बन्ध में अर्थशास्त्रियों में मतभेद हैं कि यह विज्ञान है या कला अथवा विज्ञान एवं कलादोनों ।
• अर्थशास्त्र की विषय सामग्री को पांच भागों में विभाजित उपभोग , विनिमय , वितरण , किया जा सकता है - उत्पादन , राजस्व |
• अर्थशास्त्र वास्तविक विज्ञान होने के साथ - साथ आदर्शात्मक विज्ञान भी है ।
• अर्थशास्त्र एक मानवीय विज्ञान भी है अतएव विभिन्न आर्थिक घटनाओं के सम्बन्ध में नैतिक निर्णय लेते हुए इनकी अच्छाई का अध्ययन करना भी आवश्यक है ।
• जो शास्त्र कारण एवं परिणाम के सम्बन्ध की व्याख्या करता है विज्ञान कहलाता है ।
• ज्ञान की वह शाखा जो निश्चित उद्देश्यों की पूर्ति के लिए एक सर्वश्रेष्ठ तरीका बताती है उसे कला कहा जाता है ।
NATURE OF ECONOMICS
The difference between the following questions lies in the nature or nature of economics
1. Is economics a science?
2. If economics is science then
3. Is it real science or ideal science?
4. Is economics an art?
5. Is economics both a science and an art
Ans.
(A) Economics is an science
Science is that systematic and complete study of knowledge which explains the relationship of cause and effect. Science analyzes any event objectively, studies it systematically and on the basis of this analysis and study, predicts and predicts any fact.
(B) Economics as an art
Meaning of art - In a general sense, the fulfillment of a goal is art to be accomplished with efficiency. Art gives us practical knowledge. It not only analyzes the problem but also solves it. Pro . According to Keynes, art is that branch of knowledge which suggests the best way to achieve certain goals.
A class of economists in which Adam Smith, Ricardo, Mill, Marshall, Pigou, etc. come, consider economics to be an art.
Real Nature of Economics: Economics is both a science and an art
It is clear from the above discussion that economics is a science as well as an art. Economics as a science is not only a real science but also an ideal science. Economics studies both the theoretical and practical aspects of the subject. The theoretical side is related to its scientific nature while the practical side is related to the art. Theoretical economics is a science and applied economics is an art. An economist can also have two forms like a scientist. All as a scientist and as a good citizen. Like citizens, economists also have the right to participate in matters of importance to the nation, to debate, and to act as technical advisors to the nation. In summary Prof. Causa has rightly written "Science needs art and art needs science, both are complementary to each other."
important point
• There are differences among economists regarding the nature of economics whether it is science or art or both science and art.
व्यष्टि अर्थशास्त्र संपूर्ण नोट्स
• The subject matter of economics can be divided into five parts – consumption, exchange, distribution, production, revenue.
समष्टि अर्थशास्त्र संपूर्ण नोट्स
• Economics is a real science as well as a normative science.
• Economics is also a human science, so it is also necessary to study the goodness of various economic events while taking ethical decisions about them.
अर्थशास्त्र वस्तुनिष्ठ प्रश्न MCQ
• The science which explains the relation of cause and effect is called science.
• That branch of knowledge which describes the best way to achieve certain objectives is called art.

एक टिप्पणी भेजें