साम्य कीमत से आप क्या समझते हैं ?
बाजार कीमत क्या है ?
संतुलित कीमत क्या है?
पूर्ण प्रतियोगिता में संतुलित कीमत का निर्धारण
उत्तर - संतुलन कीमत वह कीमत है जो मांग एवं पूर्ति की शक्तियों द्वारा उस बिंदु पर निर्धारित होती है जहां वस्तु की मांग और पूर्ति आपस में बराबर हो जाते हैं।
साम्य कीमत मांग की ऐसी स्थिति को दर्शाती है जहां कीमत को निर्धारित करने वाली शक्तियों में किसी बदलाव की कोई प्रवृत्ति नहीं होती अर्थात बदलाव की अनुपस्थिति होती है।
मांग एवं पूर्ति द्वारा साम्य कीमत
मार्शल के अनुसार - किसी वस्तु की कीमत निर्धारण मांग वक्र एवं पूर्ति वक्र द्वारा होती है। मांग वक्र उपभोक्ता से संबंधित है जो बाएं से दाएं नीचे गिरता हुआ होता है । जिसका अभिप्राय है कि उपभोक्ता के लिए किसी वस्तु की मांग उस वस्तु की कीमत में विपरीत संबंध है । उपभोक्ता का प्रयास होता है कि वह कम कीमत देकर वस्तु की अधिक मात्रा खरीद ले।
इसके विपरीत पूर्ति वक्र उत्पादक से संबंधित है जो बाएं से दाएं ऊपर चढ़ता है। जिसका अर्थ है कि उत्पादक के लिए वस्तु की पूर्ति तथा वस्तु की कीमत में सीधा संबंध है । ऊंची कीमत पर उत्पादक वस्तु की आपूर्ति करेगा तथा कम कीमत पर उत्पादक वस्तु की कम पूर्ति को तत्पर होगा।
चित्र
उपरोक्त चित्र में मांग पूर्ती का संतुलन E बिंदु पर हो रहा है अतः संतुलित कीमत का बिंदु E की होगा।
What do you understand by equity price?
What is the market price?
What is Balanced Price?
Balanced price determination in perfect competition
Answer: Equilibrium price is the price determined by the forces of demand and supply at the point where demand and supply of a commodity become equal. j
Equilibrium price refers to a condition of demand where there is no tendency to change in the price-determining forces, i.e. absence of change.
equilibrium price by demand and supply
According to Marshall, the price of a commodity is determined by the demand curve and the supply curve. The demand curve is related to the consumer which is falling from left to right. Which means that the demand of a commodity for the consumer is inversely related to the price of that good. The consumer tries to buy more quantity of the commodity by paying a lower price.
Conversely, the supply curve is related to the producer ascending from left to right. Which means that there is a direct relationship between the supply of the commodity and the price of the commodity for the producer. The producer will supply the commodity at a higher price and the producer will be ready to supply less of the commodity at a lower price.
Picture
व्यष्टि अर्थशास्त्र संपूर्ण हल

Sir aapane economics ki questions bank ke answers ki yah site banakar bahut achchha kiya hai . Isase hame bahut halp mil rahi hai . Thank you so much sir ❤️❤️❤️.
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें