अर्थशास्र सम्पूर्ण हल

  • व्यष्टि
  • समष्टि
  • अर्थव्यवस्था
  • सांख्यिकी
  • MCQ
  • PAPER
  • GK
  • BOOK

 

बाजार की विशेषताएं लिखिए Write the characteristics of the market


बाजार की विशेषताएं लिखिए


एक वस्तु बाजार की विशेषताएं लिखिए।


उत्तर

बाजार की विशेषताएं


1. एक क्षेत्र - अर्थशास्त्र में बाजार शब्द का अर्थ किसी स्थान विशेष से नहीं बल्कि उस समस्त क्षेत्र से होता है जिसमें क्रेता और विक्रेता फैले होते हैं । और उनमें आपस में स्वतंत्र प्रतियोगिता होती है। 


2. एक वस्तु - अर्थशास्त्र में बाजार एक वस्तु का होता है अर्थात प्रत्येक वस्तु के लिए अलग-अलग बाजार होता है ।

उदाहरण के लिए - कपड़ा बाजार ,सोना बाजार , गेहूं बाजार , चीनी बाजार आदि।


3. क्रेता एवं विक्रेता - किसी भी क्षेत्र को बाजार तभी कहा जाएगा जब उस क्षेत्र में क्रेता और विक्रेता उपस्थित है किसी एक पक्ष के ना होने पर वह बाजार नहीं हो सकता।


4. एक मूल्य - बाजार में वस्तु का एक मूल्य होना आवश्यक है । स्वतंत्र एवं पूर्ण प्रतियोगिता के फल स्वरुप बाजार में पूरे क्षेत्र में वस्तु का मूल्य समान ही रहता है।


5. स्वतंत्र प्रतियोगिता - बाजार में वस्तु के मूल्य के लिए क्रेताओं और विक्रेताओं के बीच स्वतंत्र प्रतियोगिता पाई जाती है।



Write the characteristics of the market


 Write the characteristics of a commodity market.


 answer

 Market Features


 1. One area - In economics, the word market does not mean a particular place but the whole area in which buyers and sellers are spread. And there is free competition among them.


 2. One commodity - In economics, there is a market for one commodity, that is, there is a separate market for each commodity.

 For example - textile market, gold market, wheat market, sugar market etc.


 3. Buyer and seller - Any area will be called a market only when the buyer and seller are present in that area, in the absence of any one party, it cannot be a market.


 4. One Price - A commodity must have one price in the market. As a result of free and perfect competition, the price of the commodity remains the same throughout the market.


  5. Free Competition - There is free competition between buyers and sellers for the price of a commodity in the market.


व्यष्टि अर्थशास्त्र संपूर्ण हल

समष्टि अर्थशास्त्र संपूर्ण हल

वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर MCQ

PAPER

BOOK

GK

Post a Comment

और नया पुराने
click
в