अर्थशास्र सम्पूर्ण हल

  • व्यष्टि
  • समष्टि
  • अर्थव्यवस्था
  • सांख्यिकी
  • MCQ
  • PAPER
  • GK
  • BOOK

 
12th ECONOMICS MODEL Question Paper 2022


12th ECONOMICS MODEL Question Paper 2022 प्रश्न बैंक पर आधारित


12वी अर्थशास्‍त्र मॉडल प्रश्‍न पत्र-2022 



 12वीं अर्थशास्त्र के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर 2022 प्रश्न बैंक एवं ब्लू प्रिंट पर आधारित


12th ECONOMICS IMP QUESTION


नीचे दिए गए महत्वपूर्ण प्रश्न- उत्तर , mpboard प्रश्न बैंक 2022 से लिए गए हैं।


विद्यार्थी इन प्रश्न उत्तरों का अध्ययन कर , परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं।




वार्षिक परीक्षा 2022 में कुल अंक= 80 होंगे।


वस्तुनिष्ठ प्रश्न 1 अंक =32


अति लघु उत्तरीय प्रश्न 30 शब्द , 2 अंक के 15 प्रश्न में से 10 प्रश्न करने होंगे।


लघु उत्तरीय प्रश्न 75 शब्द, 3 अंक के पांच प्रश्न में से 4 प्रश्न करने होंगे।


विश्लेषणात्मक प्रश्न 120 शब्द 4 अंक के 7 प्रश्न में से 4 प्रश्न करने होंगे।


दिए गए प्रश्नों का हल देखने के लिए यहां क्लिक करें।

👇

12वी प्रश्न बैंक


अध्याय-1


1. निम्न में से किस अर्थव्यवस्था में सामाजिक हित एवं कल्याण को महत्व दिया जाता है 

A. पूंजीवादी अर्थव्यवस्था में 

B.समाजवादी अर्थव्यवस्था में 

C. मिश्रित अर्थव्यवस्था में 

D.विकसित अर्थव्यवस्था में 

Ans. B.समाजवादी अर्थव्यवस्था में 


2.सुक्ष्म ( व्यष्टि )अर्थशास्त्र अध्ययन करता है .

A. राष्ट्रीय उत्पादन का 

B. विशिष्ट फर्मों का 

C. किमतों के स्तर का 

D. उपयुक्त सभी का 

Ans. B. विशिष्ट फर्मों का 


1. व्यष्टि अर्थशास्त्र से क्या आशय है ? 2

2. अर्थव्यवस्था की केन्द्रीय समस्या से क्या आशय है ? 2


1. एक अर्थव्यवस्था की केन्द्रीय समस्याएं क्या हैं ? 3

2. व्यष्टि अर्थशास्त्र तथा समष्टि अर्थशास्त्र में अंतर स्पष्ट कीजिए । 3

_____________________________

अध्याय-2


1. सीमांत उपयोगिता हो सकती है - 

 ( a ) धनात्मक

 ( b ) ऋणात्मक

 ( c ) शून्यात्मक

 ( d ) उपर्युक्त सभी

Ans. ( d ) उपर्युक्त सभी


2. उपभोक्ता को अधिकतम संतुष्टि प्राप्त होती है , तब सीमांत उपयोगिता होती है -

 ( a ) धनात्मक

 ( b ) ऋणात्मक

 ( c ) शून्यात्मक

 ( d ) उपरोक्त सभी

Ans. ( c ) शून्यात्मक


3. सीमान्त उपयोगिता हास नियम आधार होता है

 ( a ) मूल्य निर्धारण का 

( b ) मांग का नियम

( c ) उपभोक्ता की बचत का

 ( d ) उपर्युक्त सभी

Ans. ( d ) उपर्युक्त सभी


4. जब सीमांत उपयोगिता शून्य होती है , तब कुल उपयोगिता

 ( a ) घटने लगती है ।

 ( b ) बढ़ने लगती है।

 ( c ) स्थिर हो जाती है । 

( d ) गुणा करती है

Ans. ( c ) स्थिर हो जाती है । 


5. उदासीनता वक्र सदैव होता है.

 ( a ) मूल बिन्दु के नतोदर 

( b ) मूल बिन्दु के उन्नतोदर 

( c ) एक लम्बवत सीधी रेखा

 ( d ) एक समानान्तर सीधी रेखा 

Ans. ( b ) मूल बिन्दु के उन्नतोदर 


6. जब कुल उपयोगिता अधिकतम है तब सीमांत उपयोगिता है।

( a ) शून्य

 ( b ) वापसी के नियम

 ( c ) न्यूनतम 

( d ) संतुलन

Ans. ( a ) शून्य


7. निम्नलिखित में से कौन सी वस्तु पूरक वस्तु है 

A. चाय तथा कॉफी 

B. कोक तथा पेप्सी 

C. चावल तथा गेहूं

D. इनमें से कोई नहीं

Ans. D. इनमें से कोई नहीं


8. इनमें से कौन सी वस्तु स्थानापन्न वस्तु का उदाहरण नहीं है

A. चाय तथा कॉफी

B. स्याही का पेन या बॉल पेन 

C. कोक तथा पेप्सी 

D. ब्रेड या बटर

Ans. D. ब्रेड या बटर


9. मांग का नियम कहता है कि वस्तु की कीमत तथा उसकी मांग की मात्रा में संबंध होता है।

A. विपरीत 

B. अनुपातिक 

C. धनात्मक

D. इनमें से कोई नहीं 

Ans. A. विपरीत 


10.निम्नलिखित में लोचदार मांग वाली वस्तु कौन सी है ।

A. माचिस 

B. दवाइयां 

C. एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तक 

D. एयर कंडीशनर

Ans. D. एयर कंडीशनर


11. गिफिन वस्तुए किस प्रकार की होती है।

A. निकृष्ट 

B. विशिष्ट

C. श्रेष्ठ 

D. सामान्य

Ans. A. निकृष्ट 


1. उपयोगिता क्या है ? 2

2. बजट रेखा क्या हैं ? 2

3. पूरक वस्तुएं किसे कहते हैं ? 2

4. मांग का नियम क्या है ? 2


1. सीमांत उपयोगिता ह्रास नियम की रेखाचित्र की सहायता से व्याख्या कीजिए । 4

2. मांग के नियम की रेखाचित्र की सहायता से व्याख्या कीजिए। 4

3. मांग को निर्धारित करने वाले घटकों को समझाइये । 4

4. मांग के नियम के अपवादों को समझाइये । 

5. मांग की लोच के प्रकारों का वर्णन कीजिए । 


__________________________________

अध्याय-3


1. उत्पादन से घटक होते हैं।

A. दो- B. तीन

C. चार D. पांच 

Ans. D. पांच 


2. स्थिर लागत का उदाहरण नहीं है ।

A. पूंजी का ब्याज 

B. भवन का किराया 

C. यंत्रों पर मूल्य हास 

D. माल का क्रय

Ans. D. माल का क्रय


3. परिवर्तनशील लागत का उदाहरण नहीं है ।

A. माल का क्रय

B. श्रम

C. प्रत्यक्ष व्यय

D. पूंजी पर ब्याज

Ans. D. पूंजी पर ब्याज


4. निम्न में से कौन सी मद परिवर्ती लागत का उदाहरण है 

A. कच्चे माल की लागत 

B. इमारत का किराया

C. बीमा की किस्त

D. नगरपालिका कर

Ans. A. कच्चे माल की लागत


5. निम्न में से कौन सी मद परिवर्ती लागत का उदाहरण है 

A. कच्चे माल की लागत 

B. इमारत का किराया

C. बीमा की किस्त

D. नगरपालिका कर

Ans. A. कच्चे माल की लागत 


6. कुल उत्पाद कैसे निकाला जा सकता है।

A. £AP

B. £TP

C. £MP

D. इनमें से कोई नहीं।

Ans. B. £TP

Note - £ सिग्मा


7.उत्पादन के साधन है 

A. भूमि

B. पूंजी

C. श्रम

D. उपरोक्त सभी

Ans. D. उपरोक्त सभी


8.भौतिक अदाओं और भौतिक प्रदा के संबंध को कहते हैं 

A. लागत फलन 

B. आगम फलन 

C. उत्पादन फलन 

D. तकनीकी फलन

Ans. C. उत्पादन फलन 


9.भौतिक अदाओं और भौतिक प्रदा के संबंध को कहते हैं 

A. लागत फलन 

B. आगम फलन 

C. उत्पादन फलन 

D. तकनीकी फलन

Ans. C. उत्पादन फलन 


10.अल्पकाल में उत्पादन फलन ने नियम लागू होता है 

A. परिवर्तनशील अनुपातों का नियम

B. पैमाने के प्रतिफल 

C. A और B दोनों

D. इनमें से कोई नहीं

Ans. A. परिवर्तनशील अनुपातों का नियम


11.लाभ =........

A. आगम - लागत

B. आगम + लागत 

C. आगम = लागत 

D. आगम / लागत

Ans. A. आगम - लागत


12. स्थिर साधनों के प्रयोग में परिवर्तन नहीं किया जाता है 

A. अल्पकाल में

B. दीर्घकाल में 

C. दोनों में

D. इनमें से कोई नहीं

Ans. A. अल्पकाल में


13. सामान्य लाभ जब होता है जब- 

A. AR>AC

B. AR=AC

C. AR<AC

D. TR>TR

Ans. B. AR=AC


14. .............. लागत एक अतिरिक्त ईकाई को उत्पादित करने की लागत होती है । 

Ans. सीमांत


15. कौनसी प्रतियोगिता में वस्तु की एक कीमत होती है ?

Ans. पूर्ण प्रतियोगिता में


16. सीमांत लागत वक्र अंग्रेजी के किस अक्षर के समान होता है ? 

Ans - U- आकार


1. स्थिर तथा परिवर्तनशील लागतों में अंतर लिखिये। 4

2. ह्रासमान सीमांत उत्पाद नियम या परिवर्ती अनुपातों का नियम को चित्र द्वारा स्पष्ट कीजिये । 4

3. साधन के प्रतिफल और पैमाने के प्रतिफल में अंतर स्पष्ट कीजिए । 4


__________________________________

अध्याय-4


1.पूर्ति के नियम के अनुसार किसी वस्तु की पूर्ति की मात्रा और उसकी कीमत के बीच संबंध होता है।

A. ऋणात्मक

B. धनात्मक

C. स्थिर 

D. इनमें से कोई नहीं

Ans. B. धनात्मक


2. जब पूर्ति वक्र अक्ष के समानांतर होता है तब पूर्ति की लोच होगी 

A. शून्य 

B. इकाई 

C. अनंत 

D. ऋणात्मक

Ans. C. अनंत 


3. पूर्ति एक......... अवधारणा है । 

Ans. उत्पादन 


4. कर की मात्रा में वृद्धि होने पर पूर्ति फर्मों .........है।

Ans. कम होती 


5 . किसी वस्तु की पूर्ति को निर्धारित करने वाला सबसे महत्वपूर्ण घटक कौन - सा है ? 

Ans. कीमतों 


1. पूर्ति का नियम समझाइये । 2

2. बाजार पूर्ति तालिका से क्या आशय है ? 2

3. पूर्णतया बेलोचदार पूर्ति से आप क्या समझते है ? 2


1 . पूर्ति को प्रभावित करने वाले विभिनन तत्वों का वर्णन कीजिये । 4

2. पूर्ति की लोच को प्रभावित करने वाले विभिन्न तत्व कौन - से हैं ? वर्णन कीजिये । 4

3. पूर्ति के नियम को समझाइये । एक पूर्ति वक्र ऊपर की ओर क्यों झुकता है ? 4


________________________________

अध्याय-5


1. किसी वस्तु का मूल्य निर्धारित होता है 

( a ) मांग द्वारा 

( b ) पूर्ति द्धारा 

( c ) दोनों द्धारा 

( d ) इनमें से कोई नहीं

Ans. ( c ) दोनों द्धारा 


2. बाजार मूल्य संबंधित है

 ( a ) अति अल्पकालीन मूल्य से

 ( b ) सामान्य मूल्य से

 ( c ) स्थिर मूल्य से 

( d ) सभी से 

Ans. ( a ) अति अल्पकालीन मूल्य से


3. वस्तु के मूल्य को प्रभावित करती है 

( a ) कुल उपयोगिता 

( b ) सीमांत उपयोगिता 

( c ) दोनों 

( d ) कोई नहीं 

Ans. ( b ) सीमांत उपयोगिता 


1. निम्नतम निर्धारित कीमत किसे कहते हैं ? 2

2. बाजार सन्तुलन से क्या आशय है ? 2

 3. अधिमांग से क्या आशय है ? 2


___________________________

अध्याय-6


1. पूर्ण प्रतियोगी बाजार में .........क्रेता एवं विक्रेता होते हैं ।

Ans. अधिक संख्या में


2. समरूप वस्तु का उत्पादन ....... बाजार की विशेषता है ।

Ans. पूर्ण प्रतियोगिता


3. ....... बाजार में फर्म और उद्योग में अंतर नहीं होता दोनों एक ही होती है । 

Ans. एकाधिकार


4....... बाजार में विज्ञापन लागतें , कुल लागत का एक बड़ा हिस्सा होती है ।

Ans. अल्पाधिकार


5. किस बाजार में विक्रय लागतों का आभाव पाया जाता है ? 

Ans. पूर्ण प्रतियोगिता


6. AR = MR = MC किस बाजार की विशेषता है ? 

Ans. पूर्ण प्रतियोगिता


1. पूर्ण प्रतियोगिता बाजार से क्या आशय है ? 2

2. पूर्ण प्रतियोगिता बाजार की 2 विशेषताएँ लिखिए । 2

3. अल्प अधिकार किसे कहते हैं ? 2


________________________________

________________________________

भाग 2


अध्याय-1


1. समष्टि अर्थशास्त्र में अध्ययन किया जाता है

 ( a ) व्यक्तिगत परिवार का 

( b ) समग्र का

 ( C ) व्यक्तिगत फर्म का

 ( d ) व्यक्तिगत इकाई का 

Ans. ( b ) समग्र का


2. समष्टि अर्थशास्त्र का मुख्य यंत्र है

 ( a ) कीमत सिद्धांत

 ( b ) सामान्य मूल्य - स्तर 

( c ) दोनों 

( d ) दोनों में से कोई नहीं

Ans. ( b ) सामान्य मूल्य - स्तर 


3. समष्टि अर्थशास्त्र अस्तित्व में आया

( a ) 1929 के बाद 

( b ) 1950 के बाद 

( C ) 1935 के बाद

 ( d ) 1901 के बाद 

Ans. ( a ) 1929 के बाद 


4. समष्टि अर्थशास्त्र को.......... अर्थशास्त्र भी कहते है । 

Ans. व्यापक / योगात्मक


5. ..............को समष्टि दृष्टिकोण के विकास का श्रेय दिया जाता है । 

Ans. किंस


6. समष्टि अर्थशास्त्र कब अस्तित्व में आया ? 

Ans. 1929


7. व्यष्टि और समष्टि अर्थशास्त्र का एक - दूसरे से क्या संबंध है ? 

Ans. परस्पर पूरक


1. व्यष्टि और समष्टि में 2 अंतर लिखिये 2

2. समष्टि अर्थशास्त्र की विशेषतायें लिखिये । 2

3. व्यष्टि अर्थशास्त्र और समष्टि अर्थशास्त्र में कौन सा अधिक बेहतर है स्पष्ट करें । 2


______________________________

अध्याय-2


1. उत्पादन मूल्य की गणना करते समय मूल्य लिया जाता है 

 ( a ) प्राथमिक अवस्था का 

( b ) मध्यवर्ती उपभोग का

 ( c ) अंतिम वस्तु का

 d. किसी का नहीं

Ans. ( c ) अंतिम वस्तु का


2. उपभोक्ता वस्तुयें ......... उत्पाद होती है । 

Ans. अन्तिम


3. सकल घरेलू उत्पाद - मूल्य ह्रास = ...............

Ans. शुद्ध घरेलू उत्पाद


4. GDP का पूरा नाम लिखिये ।

Ans. Grass Domestic product / सकल घरेलू उत्पाद


5. कृषि को किस क्षेत्र में शामिल किया जाता है ? 

Ans. प्राथमिक क्षेत्र


6. उत्पाद विधि का एक अन्य नाम क्या है ? 

Ans. मूल्य वृद्धि विधि


1. राष्ट्रीय आय का अर्थ लिखिये । 2

2. प्रति व्यक्ति आय किसे कहते हैं ? 2

6. स्टॉक किसे कहते हैं ? 2


1. NDPmp की गणना कीजिए। 4

मदें                     करोड़ रू . 

GNPmp          6,000

 मूल्य हास          500 

NFIA.             ( - ) 100 


5. सकल घरेलू उत्पाद एवं सकल राष्ट्रीय उत्पाद में अंतर बताइये। 4

7. राष्ट्रीय आय के मापन में दोहरी गणना की समस्या क्या है ? इसका समाधान कैसे किया जाता है ? 4


____________________________

अध्याय-3


1 . " मुद्रा वह है जो मुद्रा का कार्य करे । " यह कथन है

 ( a ) हार्टले विदर्स 

( b ) हाट्रे 

( C ) प्रो थॉमस 

( d ) कीन्स

Ans. ( a ) हार्टले विदर्स 


2. निम्नलिखित में से कौन सा मुद्रा का कार्य नहीं है ? 

 ( a ) विनियम का माध्यम

 ( b ) कीमत स्थिरता 

( C ) मूल्य संचय

 ( d ) लेखा की इकाई

Ans. ( b ) कीमत स्थिरता 


3. विनियम का माध्यम मुद्रा का...........कार्य है ।

Ans. प्राथमिक


4. केन्द्रीय बैंक सरकार का ............. .. होता है । 

Ans. बैंकर


5. रिजर्व बैंक किस प्रणाली के आधार पर नोट निर्गमित करता है ? 

Ans. न्यूनतम कोष प्रणाली


1. मुद्रा का अर्थ समझाइये । 2

2. वस्तु विनिमय प्रणाली किसे कहते हैं । 2


1. वस्तु विनिमय प्रणाली की कठिनाईयों को लिखिये । 4

2. एक अच्छी मुद्रा के आवश्यक गुणों को लिखिये । 4


_____________________________

अध्याय-4


1. " पूर्ति अपनी मांग स्वयं उत्पन्न करती है " कथन है 

( a ) जे.बी. से . का 

( b ) जे.एस. मिल का 

( c ) कीन्स का

 ( d ) रिकार्डो ने 

Ans. ( a ) जे.बी. से . का 


2. कीन्स का रोजगार सिद्धांत निम्न में से किस पर निर्भर है 

( a ) प्रभावपूर्ण मांग

 ( b ) पूर्ति 

( C ) उत्पादन क्षमता 

( d ) कोई नहीं 

Ans. ( a ) प्रभावपूर्ण मांग


3. MPC + MPS = ?

A. 0.     B. 1

C. x.   ( d ) कोई नहीं 

Ans. B. 1



4. कीन्स की विचारधार के अनुसार आय के संतुलन का निर्धारक निम्नलिखित में कौन है

 ( a ) सामूहिक मांग

 ( b ) सामूहिक पूर्ति

 ( C ) a और b

 ( d ) कोई नहीं 

Ans. ( C ) a और b


5. कीन्स के सिद्धांत का संबंध है 

( a ) प्रभावपूर्ण मांग प्रवृत्ति से

 ( b ) पूर्ति

 ( c ) उत्पादन क्षमता

 ( d ) कोई नहीं

Ans. ( a ) प्रभावपूर्ण मांग प्रवृत्ति से


6. APC + .............= 1

Ans. APS


7. कीन्स ने अपने सिद्धांत में किस अर्थव्यवस्था की मान्यता ली है ? 

Ans. सामाजवादी अर्थव्यवस्था


8. अल्पकाल में प्रभावपूर्ण मांग बढ़ाने हेतु किसे बढ़ाना संभव नहीं होता है ? 

Ans. समग्र पूर्ति


9. ( v ) पूंजी की सीमांत दर किसके बराबर होती है ?

Ans. प्रतिफल की प्रत्याशित दर के बराबर


1. पूर्ण रोजगार संतुलन एवं अपूर्ण रोजगार संतुलन में अंतर कीजिये । 3

4. कीन्स की आय व रोजगार सिद्धांत के तीन दोष लिखिये । 3

11. कीन्स की आय व रोजगार सिद्धांत समझाइये । 3


_________________________________

अध्याय-5


( i ) प्रत्यक्ष कर है 

 ( a ) आय कर 

( b ) उपहार कर 

( c ) दोनों 

( d ) कोई नहीं 

Ans. ( c ) दोनों 


2. निम्न में से किसे अप्रत्यक्ष कर में शामिल करेगें

( a ) उत्पाद शुल्क

 ( b ) ब्रिकी कर

 ( C ) दोनों ( a ) और ( b ) 

( d ) सम्पत्ति कर

Ans. ( C ) दोनों ( a ) और ( b ) 


3. बजट की अवधि होती है 

( a ) वार्षिक 

( b ) दो वर्ष

 ( c ) पांच वर्ष

 ( d ) दस वर्ष 

Ans. ( a ) वार्षिक 


4. विकासशील राष्ट्रों के लिये कौन सा बजट सबसे उपयुक्त होता है 

 ( a ) घाटे का बजट 

( b ) संतुलित बजट

 ( c ) बचत का बजट 

D. सभी

Ans. ( a ) घाटे का बजट 


6.............एक सरकारी दस्तावेज है । 

Ans. बजट


7. आयकर एक ................कर है । 

Ans. अप्रत्यक्ष


8. GST का पूरा नाम लिखिये । 

Ans. Goods and service tax GST


9. सरकार द्वारा 2017 में कौन सा कर लगाया गया है ? 

Ans. वस्तु एवं सेवा कर GST



1. सरकारी बजट का अर्थ लिखिये । 2

2. घाटे का बजट क्या होता है ? 2

3. वस्तु तथा सेवाकर ( GST ) को समझाइये । 2


1. बजट के तीन उद्देश्य लिखिये । 3

2. बजट के कोई तीन प्रकारों को स्पष्ट कीजिये । 3


______________________________

अध्याय-6


1. खाते में भुगतान संतुलन रहता है 

( a ) असंतुलित

 ( b ) संतुलित 

( c ) कभी संतुलित कभी असंतुलित 

( d ) कोई नहीं 

Ans. ( b ) संतुलित 


2. अदृश्य मदों में निम्न में से किसे शामिल करेगें 

( a ) बैंकिंग

 ( b ) जहाजरानी 

( C ) सूचना

 ( d ) सभी

Ans. ( d ) सभी


3. व्यापार संतुलन में कौन सी मदें शामिल होती

 ( a ) अदृश्य मदें

( b ) दृश्य म

( C ) दोनों

( d ) कोई न

Ans. ( b ) दृश्य मदें


4. आयात निर्यात की केवल दृश्य मदों को किसमें शामिल किया जाता है ?

Ans. व्यापार संतुलन


5. बैंक दर बढ़ने पर विदेशी विनिमय दर देश के पक्ष या विपक्ष में किसमें हो जाती है ? 

Ans. पक्ष


6. बाजार शक्तियों द्धारा निर्धारित विदेशी विनिमय दर क्या कहलाती है ?

Ans. लोचदार विनिमय दर



1. विनिमय दर किसे कहते हैं। 2

2. भुगतान संतुलन से क्या आशय है । 2

3. भुगतान संतुलन एवं व्यापार संतुलन में 2 अंतर लिखिये। 2



व्यष्टि अर्थशास्त्र का संपूर्ण हल


समष्टि अर्थशास्त्र संपूर्ण हल


भारतीय अर्थव्यवस्था संपूर्ण हल


सांख्यिकी संपूर्ण हल


MCQ


GK


PAPER


BOOK


























Post a Comment

और नया पुराने
click
в