बहुवचन के रूप में सांख्यिकी को परिभाषित कीजिए ।
विवरणात्मक सांख्यिकी की क्या है
बहुवचन में सांख्यिकी का अभिप्राय समंकों या आंकड़ों के समूह से हैं ऐसी सूचना अथवा आंकडे जो मात्रात्मक तो है किंतु सामूहिक नहीं है उन्हे सांख्यिकी नहीं कहा जा सकता है।
एक दूसरे से संबंधित एवं तुलना योग्य आंकड़ों को ही सांख्यिकी कहा जाता है। व्यक्तिगत एवं बिना किसी संबंध वाले तथ्यों को सांख्यिकी नहीं कहा जा सकता।
बहुवचन के रूप में सांख्यिकी विवरणात्मक है।
Define statistics in plural form. what is descriptive statistics
In the plural, statistics means a group of data or data, such information or data which is quantitative but not collective, cannot be called statistics.
Statistics that are related and comparable to each other is called statistics. Personal and unrelated facts cannot be called statistics.
Statistics in the plural form is descriptive.

एक टिप्पणी भेजें