अर्थशास्र सम्पूर्ण हल

  • व्यष्टि
  • समष्टि
  • अर्थव्यवस्था
  • सांख्यिकी
  • MCQ
  • PAPER
  • GK
  • BOOK

 

निदर्शन या प्रतिदर्श विधि से क्या आशय है?

निदर्शन अनुसंधान विधि में समग्र की समस्त इकाइयों का अध्ययन नहीं किया जाता इस विधि के अंतर्गत संपूर्ण समग्र में से कुछ ऐसे नमूने या सैंपल निदर्शन चुन लिए जाते हैं जो समूचे समग्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। इन चुने हुए निर्देशों का अध्ययन करके ही समग्र के लिए निष्कर्ष निकाला जाता है।

इस विधि को न्यादर्श, निदर्शन या प्रतिदर्श या प्रतिचयन या सैंपल विधि भी कहते हैं।


What is meant by sampling method?

 In the sample research method, not all the units of the whole are studied, under this method some such samples or sample samples are selected from the whole whole which represent the whole whole. The conclusion for the whole is drawn only after studying these selected instructions.

 This method is also called sampling, sampling or sampling or sampling or sampling method.



Post a Comment

और नया पुराने
click
в