अर्थशास्र सम्पूर्ण हल

  • व्यष्टि
  • समष्टि
  • अर्थव्यवस्था
  • सांख्यिकी
  • MCQ
  • PAPER
  • GK
  • BOOK

 सांख्यिकी की प्रकृति को स्पष्ट कीजिए अर्थात सांख्यिकी कला है या विज्ञान 

सांख्यिकी विज्ञान के रूप में 

विज्ञान का ज्ञान का क्रमबद्ध अध्ययन है जो कि कारण व परिणाम को विश्लेषण कर उनके मध्य संबंधों को प्रकट करता है।

सांख्यिकी कला के रूप में 

किसी निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु क्रियाओं को प्रभावशाली व उत्तम ढंग से संपन्न करना ही कला है।

सांख्यिकी विज्ञान और कला दोनों है 

टिप्पेट के शब्दों में - " सांख्यिकी विज्ञान तथा कला दोनों है यह विज्ञान है क्योंकि इस कृतियां मौलिक रुप से व्यवस्थित है और इनका सर्वत्र प्रयोग किया जाता है यहां एक कला है क्योंकि इस कृतियों का सफल प्रिय पर्याप्त सीमा तक सांची की की योग्यता एवं विशेष अनुभव तथा उसके प्रयोग क्षेत्र जैसे अर्थशास्त्र के ज्ञान पर निर्भर होता है।"


Explain the nature of statistics i.e. statistics is an art or a science.

 as a statistical science

 Science is the systematic study of knowledge that analyzes cause and effect and reveals the relationship between them.

 statistics as art

 To achieve a set goal, the art is to carry out the actions effectively and in the best way.

 Statistics is both a science and an art

 In the words of Tippett - "Statistics is both a science and an art, it is a science because these works are fundamentally systematic and they are used everywhere, there is an art here because the successful beloved of these works to a sufficient extent the ability and special experience of Sanchi". And its application depends on the knowledge of the field like economics.




Post a Comment

और नया पुराने
click
в