अर्थशास्र सम्पूर्ण हल

  • व्यष्टि
  • समष्टि
  • अर्थव्यवस्था
  • सांख्यिकी
  • MCQ
  • PAPER
  • GK
  • BOOK

 निदर्शन विधियां

दैव निदर्शन क्या है दैव निदर्शन रीतियां बताइए।

दैव प्रतिचयन क्या है दैव प्रतिचयन के अनुसार प्रतिदर्श चुनने की रीतियां बताइए

समग्र में से प्रतिदर्श चुनने की प्रमुख रीतियां निम्नलिखित है -

1 सुविचार प्रतिचयन 2. दैव प्रतिचयन 3. स्तरीय प्रतिचयन 4. व्यवस्थित प्रतिचयन 5. अभ्यंस प्रतिचयन

1. सविचार निदर्शन 

सुविचार निदर्शन के अनुसार न्यादर्श के चुनाव में किसी भी विशेष विधि का प्रयोग नहीं किया जाता अनुसंधानकर्ता अपनी इच्छा अनुसार समग्र में से उन इकाइयों को चुन लेता है जो उसके विचार में समग्र का उचित रूप से प्रतिनिधित्व करती है यह विधि अनुसंधानकर्ता की निर्णय करने की योग्यता पर निर्भर करती है।

2. दैव निदर्शन

दैव निदर्शन से तात्पर्य है कि इसके अंतर्गत समग्र की प्रत्येक इकाई को समान महत्व प्रदान किया जाता है इस प्रणाली में सभी कार्यों का चयन इस प्रकार किया जाता है कि समग्र की प्रत्येक इकाई को निर्देश में शामिल होने का समान अवसर हो।

देव प्रतिचयन के अनुसार प्रतिदर्श चुनने की निम्नलिखित नीतियां हैं -

A. लॉटरी विधि - प्रतिचयन की यह सर्वाधिक प्रचलित रहती है इसमें समग्र की सभी कार्यों की पर्ची बनाकर उसमें से किसी निष्पक्ष व्यक्ति द्वारा या स्वयं आंखें बंद करके उतनी पर्चियां निकाली जाती है जितनी की काया प्रतिदर्श में शामिल करनी होती है इनमें यह आवश्यक है कि सभी प्रतियां एक समान हो तथा उन्हें सही ढंग से मिलाया जाए किसी निष्पक्ष व्यक्ति द्वारा ही पर्चिया निकाली जानी चाहिए।

B. ढोल घुमाकर - इसमें एक ढोल में समान आकार के लोहिया लकड़ी के गोल टुकड़े जिन पर 0,1,2,3,4,5,6,7,8,9 अंक लिखे जाते हैं डाल दिए जाते हैं । ढोल को हाथ या बिजली की सहायता से घुमाया जाता है फिर किसी निष्पक्ष व्यक्तियों द्वारा उस ढोल में से एक एक टुकड़ा निकाला जाता है और उस पर अंकित संख्या को लिख लिया जाता है।

C. संख्यात्मक क्रम - द्वारा इस रीति के अंतर्गत समग्र की इकाइयों को संख्यात्मक या वर्णनात्मक क्रम में व्यवस्थित कर लिया जाता है फिर आवश्यकतानुसार प्रत्येक तीसरा चौथा पांचवा या दसवां चुन लिया जाता है।

D. टिप्पेट की देव संख्या - कुछ देशों की जनसंख्या रिपोर्ट के आधार पर चार - चार अंकों वाली 10400 संख्याओं की एक तालिका तैयार की गई है जिन्हें टिप्पेट की देव संख्याएं कहते हैं।

3. स्तरीय या मिश्रित निदर्शन विधि

स्तरीय निदर्शन विधि का प्रयोग उस समय किया जाता है जब समग्र में भी जातीयता होती है अर्थात सजातीय ताका अभाव होता है लेकिन समग्र को उसकी विभिन्न विशेषताओं के आधार पर अनेक वर्गों या स्तरों में विभाजित करना रहता है।

4. व्यवस्थित निरीक्षण विधि 

व्यवस्थित निदर्शन विधि के अनुसार समग्र को संख्यात्मक , वर्णनात्मक अथवा भौगोलिक आधार पर क्रम बद्ध किया जाता है। पहली इकाई का चुनाव देव निदर्शन विधि से किया जाता है । फिर प्रत्येक न्यादर्श अंतर वाली इकाई को न्यादर्श से से चुन लिया जाता है।



sampling methods

 What is divine vision, tell the methods of divine vision.

 What is Oral Sampling Explain the methods of selecting a sample according to random sampling.

 Following are the main methods of selecting a sample from the whole:

 1 idea sampling 2. random sampling 3. level sampling 4. systematic sampling 5. practice sampling

 1. Thought Demonstration

 According to thought model, no particular method is used in the selection of the sample, the researcher chooses those units from the whole as per his wish, which in his opinion properly represents the whole, this method is the ability of the researcher to make decisions.  depends on.

 2. Orientation

 Orientation means that every unit of the whole is given equal importance under this system, in this system all the tasks are selected in such a way that every unit of the whole has equal opportunity to be included in the instruction.

 The following are the policies for selecting the sample according to Dev Sampling -

 A. Lottery method - This is the most popular method of sampling, in this, by making a slip of all the works of the whole, by an unbiased person or by closing his eyes, as many slips are taken out as the body is to be included in the sample, in which it is necessary that  All copies should be identical and they should be mixed correctly, the slip should be drawn by an impartial person only.

 B. By rotating the drum - In this, round pieces of Lohia wood of equal size in a drum on which the numbers 0,1,2,3,4,5,6,7,8,9 are written are put.  The drum is swung with the help of hand or electricity, then a piece is taken out of that drum by an impartial person and the number marked on it is written.

 C. Numerical order - Under this method, the units of the whole are arranged in numerical or descriptive order, then every third, fourth, fifth or tenth is selected as needed.

 D. Tippet's Deity Number - Based on the population report of some countries, a table has been prepared of 10400 four-digit numbers, which are called Tippet's God numbers.

 3. Level or Mixed Sampling Method

 The stratification method is used when there is ethnicity in the whole, that is, there is no homogeneous star, but the whole has to be divided into several classes or strata on the basis of its different characteristics.

 4. Systematic Inspection Method

 According to the systematic sampling method, the whole is sorted on numerical, descriptive or geographical basis.  The selection of the first unit is done by the method of Devadarshan method.  Then the unit with each sample difference is selected from the sample.



Post a Comment

और नया पुराने
click
в