प्राथमिक समंक किसे कहते हैं?
प्राथमिक समंको से तात्पर्य ऐसे समंकों से है जिन्हें अनुसंधानकर्ता अपने उद्देश्य एवं प्रयोग हेतु प्रथम बार आरंभ से अंत तक बिल्कुल नए सिरे से एकत्रित करता है।
होरेक्स सेक्राइस्ट के अनुसार - "प्राथमिक समंक को से तात्पर्य यह है कि वह मौलिक है अर्थात जिनका समूहिकरण बहुत ही कम या बिलकुल नहीं हुआ है घटनाओं का लेखन या घटना उसी तरह से किया गया है जैसा कि उन्हें पाया गया है वह मुख्य रूप से कच्चे माल की तरह होते हैं।
What is the primary data called?
Primary data refers to such data which the researcher collects completely anew from beginning to end for the first time for his purpose and use.
According to Horax Sechrist - "Primary data refers to those that are original, i.e. those which have little or no grouping of events, written down or done in the same way as they are found, that are mainly raw. are like goods.

एक टिप्पणी भेजें