समष्टि अर्थशास्त्र में किन मुद्दों का विवेचन किया जाता है? अर्थात समष्टि अर्थशास्त्र में किसका अध्ययन किया जाता है?
समष्टि अर्थशास्त्र में अर्थव्यवस्था के बड़े भागों का अध्ययन किया जाता है। अर्थात इसके अंतर्गत ऐसे विशाल समूह का अध्ययन किया जाता है जो संपूर्ण अर्थव्यवस्था को प्रदर्शित करते हैं जैसे
कुल रोजगार , कुल आय , कुल उत्पादन, कुल विनियोग , कुल बचत , कुल उपभोग , कुल पूर्ति, कुल मांग , सामान्य कीमत स्तर , सामूहिक मांग और सामूहिक पूर्ति , राष्ट्रीय आय, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार , बचत, विदेशी विनिमय भुगतान आदि के विस्तृत अध्ययन में सहायक इत्यादि।

एक टिप्पणी भेजें