अर्थशास्र सम्पूर्ण हल

  • व्यष्टि
  • समष्टि
  • अर्थव्यवस्था
  • सांख्यिकी
  • MCQ
  • PAPER
  • GK
  • BOOK

 मुद्रा पूर्ति से आप क्या समझते हैं ? भारत में मुद्रा पूर्ति के अंगों को संक्षेप में समझाइए।

मुद्रा की पूर्ति एक स्टॉक का अवधारणा है किसी समय बिंदु पर जनता के पास उपलब्ध मुद्रा का स्टॉक की मुद्रा की पूर्ति कहलाता है।

भारत में मुद्रा पूर्ति के अंग या माप

मुद्रा पूर्ति के माप

M1 , M2, M3 तथा M4 भारत में मुद्रा पूर्ति के चार मापक हैं।


M1= जनता के पास करंसी + मांग जमाएं + रिजर्व बैंक के पास अन्य जमाएं ।


M2= M1 + डाकखानों के बाद बैंकों की जमाए।


M3 = M1 + बैंकों  की सावधि जमाएं।


M4 = M3 + डाकखानों की कुल जमाएं


M4  मुद्रा पूर्ति का मापक बहुत विस्तृत किंतु सबसे कम तरल है।

M1  मुद्रा पूर्ति का मापक बहुत तरल किंतु बहुत कम विस्तृत है।



What do you understand by money supply?  Briefly explain the components of money supply in India.

 Supply of money is the concept of a stock. The stock of money available with the public at any point of time is called the supply of money.

 Components or measure of money supply in India

 measure of money supply

 M1 , M2 , M3 and M4 are the four measures of money supply in India.

 M1= currency with the public + demand deposits + other deposits with the Reserve Bank.

 M2= M1 + Deposits of Banks followed by Post Offices.

 M3 = M1 + fixed deposits of banks.

 M4 = M3 + total deposits of post offices

 M4 is the broadest but least liquid measure of the money supply.

 The measure of M1 money supply is very liquid but very less detailed.

Post a Comment

और नया पुराने
click
в