अर्थशास्र सम्पूर्ण हल

  • व्यष्टि
  • समष्टि
  • अर्थव्यवस्था
  • सांख्यिकी
  • MCQ
  • PAPER
  • GK
  • BOOK

 मुद्रा के ऐतिहासिक विकास क्रम को समझाइए।

मुद्रा के इतिहास को समझाइए।

मुद्रा का उद्भव कैसे और कब हुआ इसे खोज पाना असंभव और दुष्कर कार्य मात्र इतना अवश्य कहा जा सकता है कि मानव सभ्यता के मूलभूत तत्वों की तरह मुद्रा भी एक अत्यधिक प्राचीन तत्व है। मानव सभ्यता के क्रमिक विकास के साथ-साथ मुद्रा का भी क्रमिक विकास होता चला आ रहा है। 

 मुद्रा का प्रयोग उस काल से भी होता था जिसके लिखित प्रमाण आज उपलब्ध नहीं है किंतु एक बात अधिकृत रूप से कही जा सकती है कि पृथक पृथक सभ्यताओं के काल में मुद्रा का विकास भी पृथक पृथक रूप में हुआ है। यदि ऐतिहासिक दृष्टिकोण से हम विचार करें तो यह कह सकते हैं कि मानव के आर्थिक जीवन के विकास के साथ-साथ ही मुद्रा का भी क्रमिक विकास हुआ है । 


इतिहास में उपलब्ध प्रमाण बताते हैं कि प्राचीन काल में दक्षिण महासागर के क्षेत्र में स्थित टापू पर पत्थर की मुद्राओं का चलन था । ऋग्वेद काल में मुद्रा के रूप में गाय का प्रयोग किया जाता था । कुछ इतिहासकारों का मानना है कि सिक्कों का सर्वप्रथम प्रयोग लीडिया (  Lydia ) में ईसा से 6000-700 वर्ष पूर्व हुआ था ऐतिहासिक दृष्टिकोण से मुद्रा के विकास क्रम को निम्नानुसार रखा जा सकता है । 

1.  वस्तु मुद्रा 2. धातु मुद्रा  3. पत्र मुद्रा    4.साख मुद्रा।



Explain the historical development sequence of money.


 Explain the history of money.


 It is an impossible and difficult task to find out how and when money originated, it can only be said that like the basic elements of human civilization, money is also a very ancient element. Along with the gradual development of human civilization, currency is also developing gradually.


 Currency was also used from that period, whose written evidence is not available today, but one thing can be said authoritatively that in the period of different civilizations, the development of currency also took place in different forms. If we consider from the historical point of view, then it can be said that along with the development of human economic life, there has also been a gradual development of currency.



 Evidence available in history shows that in ancient times, stone currencies were practiced on the island located in the region of the South Ocean. Cow was used as currency in the Rigvedic period. Some historians believe that coins were first used in Lydia 6000-700 years before Christ.


 1. Commodity money 2. Metal money 3. Paper money 4. Credit money.


Post a Comment

और नया पुराने
click
в