हरित GNP क्या है? Green GNP
हरीत GNP स्थाई आर्थिक वृद्धि( sustainable economic growth) को सूचित करता है। स्थिर आधार वर्ष का जीएनपी GNP उत्पादन के दौरान देश में होने वाले पर्यावरणीय प्रदूषण एवं प्राकृतिक संसाधनों के नष्ट होने की प्रक्रिया को अपनी गणना में सम्मिलित नहीं करता। बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण एवं प्राकृतिक संसाधनों के अत्यधिक विदोहन के साथ जीएनपी में होने वाली वृद्धि को स्थाई आर्थिक विकास की श्रेणी में नहीं माना जा सकता । अतः हरित जीएनपी उस जीएनपी को सूचित करता है जो देश में प्राकृतिक संसाधनों के उचित स्थाई प्रयोग एवं पर्यावरण प्रदूषण पर नियंत्रण करने में सहायता देता है ।
कुछ विशिष्ट प्राचलों ( parameters) जिसे प्राकृतिक साधनों के अत्यधिक प्रयोग एवं पर्यावरण प्रदूषण के साथ किया गया जीएनपी आकलन हरित जीएनपी कहलाता है।
What is Green GNP? Green GNP
Green GNP indicates sustainable economic growth. Fixed base year GNP does not include in its calculation the process of environmental pollution and destruction of natural resources occurring in the country during GNP production. With increasing environmental pollution and excessive exploitation of natural resources, the increase in GNP cannot be considered in the category of sustainable economic development. Therefore, Green GNP refers to that GNP which helps in proper sustainable use of natural resources and control of environmental pollution in the country.
GNP estimation done with some specific parameters, which is excessive use of natural resources and environmental pollution, is called Green GNP.

एक टिप्पणी भेजें