राजस्व व्यय तथा पूंजीगत व्यय में क्या भेद है? समझाइए।
1. राजस्व व्ययों का स्वभाव आवृत्ति होता है यह यह बार-बार किए जाते हैं।
पूंजीगत मदों का स्वभाव अनावृत्ति होता है यह बार-बार नहीं किए जाते।
2. इसमें प्रतिरक्षा ,नागरिक प्रशासन ,लोक स्वास्थ्य एवं शिक्षा की मदें शामिल होती है।
पूंजीगत व्यय में भवन एवं बांध निर्माण , मशीनों की स्थापना आदि आते हैं।
3. यह वह गैर विकासात्मक वह कहलाते हैं।
यह व्यय विकासात्मक वह कहलाते हैं।
4. यह व्यय अल्पकालीन होते हैं।
यह व्यय दीर्घकालीन होते हैं।
What is the difference between revenue expenditure and capital expenditure? explain.
1. The nature of revenue expenditure is frequency, it is incurred again and again.
Capital items are non-recurring in nature, they are not made repeatedly.
2. It includes the items of defence, civil administration, public health and education.
Capital expenditure includes construction of buildings and dams, installation of machines etc.
3. They are called non-developmental ones.
This expenditure is called developmental.
4. These expenses are short term.
These expenses are long term.

एक टिप्पणी भेजें