बजट की विशेषताएं लिखिए। या
नियोजित अर्थव्यवस्था में बजट की विशेषताएं लिखिए।
नियोजित अर्थव्यवस्था में बजट की विशेषताएं
1. नियोजित अर्थव्यवस्था में बजट राष्ट्रीय नियोजन के वृहद उद्देश्य पर आधारित होता है।
2. नियोजन के प्रारंभिक काल में देश के आर्थिक विकास को ध्यान में रखकर प्रायः घाटे का बजट बनाया जाता है तथा बाद में बजट को धीरे-धीरे संतुलित करने का प्रयास किया जाता है।
3. नियोजित अर्थव्यवस्था में बजट का निर्माण इस तरह किया जाता है कि कर का प्रभाव अधिकाधिक न्याय पूर्ण रहे इसके लिए प्रगतिशील कर की नीति अपनाई जाती है।
4. देश की आर्थिक क्रियाओं के निष्पादन में बजट की भूमिका सकारात्मक होती है।
Write the features of budget. Or
Write the features of budget in a planned economy.
Features of budget in a planned economy
1. In a planned economy, the budget is based on the larger objective of national planning.
2. In the initial period of planning, keeping in mind the economic development of the country, deficit budget is often prepared and later efforts are made to balance the budget gradually.
3. In a planned economy, the budget is made in such a way that the effect of tax is more and more justified, for this the policy of progressive tax is adopted.
4. The role of the budget is positive in the execution of economic activities of the country.

एक टिप्पणी भेजें