राजस्व प्राप्तियों तथा पूंजीगत प्राप्तियों में अंतर समझाइए।
1. राजस्व प्राप्तियां सरकार की ना तो देयता उत्पन्न होती है और ना ही परिसंपत्तियों में वृद्धि होती है।
पूंजीगत प्राप्तियां सरकार की देयता उत्पन्न करती है एवं परिसंपत्तियों में कमी करती हैं।
2. कर, शुल्क ,चालान, जुर्माने से प्राप्त आय राजस्व प्राप्ति ओं में शामिल होती है।
ऋण प्राप्त करना देयताओं को बढ़ाता है एवं विनिवेशीकरण सरकारी परिसंपत्तियों में कमी करता है।
3. यह आवृत्ति की स्वभाव की होती है बारंबार प्राप्त होती है इनकी पुनरावृत्ति अधिक होती है।
यह अनावृति स्वभाव की होती है अर्थात इनको पुनरावृत्ति नहीं होती।
Explain the difference between revenue receipts and capital receipts.
1. Revenue receipts neither create liabilities nor add to the assets of the government.
Capital receipts create a liability for the government and reduce its assets.
2. Income received from taxes, fees, challans, fines are included in revenue receipts.
Borrowing increases liabilities and disinvestment decreases government assets.
3. It is of the nature of frequency, it is received repeatedly, its repetition is more.
This is of natural nature, that means it does not recur.

एक टिप्पणी भेजें