कर क्या है इसकी विशेषताएं लिखिए?
कर का अर्थ - कर प्राप्तियां वे प्राप्तियां हैं जो सरकार कर तथा शुल्क लगाकर अर्जित करती हैं
कर की विशेषताएं-
1. पर एक अनिवार्य अंशदान है ।
2. कर से होने वाली आय का उपयोग सामान्य हित के लिए किया जाता है ।
3. सरकार करदाता को कर के बदले में कोई विशेष लाभ नहीं प्रदान करती।
4. कर वस्तुओं तथा संपत्ति पर लगाया जाता है परंतु इसका भुगतान व्यक्ति ही करते हैं यह उनका निजी कर्तव्य माना जाता है।
5. करो में करदाता को त्याग करना पड़ता है ,किंतु यह प्रतिफल रहित त्याग है । कर सेवा का लागत मूल्य नहीं है।
6. करारोपण वैधानिक सत्ता पर आधारित और निर्धारित होता है।
What is tax, write its features?
Meaning of tax - Tax receipts are the receipts that the government earns by levying taxes and fees.
Features of tax
1. But there is a compulsory contribution.
2. The income from tax is used for common good.
3. The government does not provide any special benefit to the tax payer in lieu of tax.
4. Taxes are levied on goods and property but it is paid by individuals only, it is considered their personal duty.
Tax payer has to sacrifice in 5. taxes, but it is a sacrifice without reward. Tax is not the cost of the service.
6. Taxation is based and determined by statutory authority.

एक टिप्पणी भेजें