उधारी को पूंजीगत प्राप्तियों में क्यों शामिल किया जाता है?
पूंजीगत प्राप्तियों के अंतर्गत आय के उन समस्त स्त्रोतों को रखा जाता है जिनका हमें बदले में भुगतान करना उससे होता लेकिन महत्वपूर्ण यह है की भुगतान उसी वित्तीय वर्ष में ना होकर आगामी किसी वित्तीय वर्ष में किए जाते हैं।
अतः उधारी का भुगतान भी भविष्य में करना पड़ता है इसलिए इसे पूंजीगत प्राप्तियों में शामिल किया जाता है।
Why is borrowing included in capital receipts?
All those sources of income are kept under capital receipts, which we would have to pay in return, but it is important that the payment is not made in the same financial year but in the next financial year.
Hence the repayment of loan also has to be done in future hence it is included in capital receipts.

एक टिप्पणी भेजें