अर्थशास्र सम्पूर्ण हल

  • व्यष्टि
  • समष्टि
  • अर्थव्यवस्था
  • सांख्यिकी
  • MCQ
  • PAPER
  • GK
  • BOOK

 

अप्रत्यक्ष करके क्या लाभ है? समझाइए।

अप्रत्यक्ष या परोक्ष कर के गुण या लाभ निम्नलिखित हैं-

1. सुविधाजनक - प्रत्यक्ष या परोक्ष करदाता को कर चुकाने में सुविधाजनक होते हैं।

2. न्यायोचित - यह कर प्राय: वस्तुओं तथा सेवाओं पर लगाए जाते हैं अतः उपभोग प्रवृत्ति के अनुसार यह न्यायोचित होते हैं।

3. कर वंचन कठिन- अप्रत्यक्ष करों में कर चोरी की कम संभावना होती है।

4. लोचदार - अप्रत्यक्ष कर बहुत लोचदार होते हैं क्योंकि अनिवार्य वस्तुओं पर कर की दर में थोड़ी सी वृद्धि करने पर इनमें बहुत अधिक आय प्राप्त होती है।

5. सामाजिक लाभ - हानिकारक वस्तुओं जैसे शराब, भांग ,गांजा, चरस आदि पर ऊंची दर से कर लगाकर इनको महंगा किया जा सकता है।

6. लोकप्रिय - यह कर बहुत ही लोकप्रिय होते हैं क्योंकि इनके भुगतान करने में करदाता को बहुत अधिक कष्ट नहीं उठाना पड़ता।


What is the benefit of being indirect? explain.

 Following are the merits or advantages of indirect or indirect tax-

 1. Convenient - It is convenient for the direct or indirect tax payer to pay taxes.

 2. Justified - These taxes are often imposed on goods and services, so they are justified according to the consumption tendency.

 3. Tax evasion difficult- In indirect taxes there is less possibility of tax evasion.

 4. Elastic - Indirect taxes are very elastic because a small increase in the rate of tax on essential commodities yields a large amount of revenue.

 5. Social Benefits - Harmful items like alcohol, cannabis, ganja, charas etc. can be made expensive by taxing them at a higher rate.

 6. Popular - These taxes are very popular because the tax payer does not have to suffer much in paying them.



Post a Comment

और नया पुराने
click
в