अर्थशास्र सम्पूर्ण हल

  • व्यष्टि
  • समष्टि
  • अर्थव्यवस्था
  • सांख्यिकी
  • MCQ
  • PAPER
  • GK
  • BOOK

 प्रत्यक्ष कर के दोषों को समझाइए।

प्रत्यक्ष कारों के दोष एवं हानियां या सीमाएं निम्नलिखित हैं-

1. असुविधाजनक - प्रत्यक्ष कर असुविधाजनक होते हैं उन्हें चुकाने में करदाता को कष्ट होता है।

2. कर चोरी - प्रत्येक करों में कर चोरी की संभावना बहुत अधिक होती हैं।

3. खर्चीले - प्रत्यक्षा करो को वसूल करने में सरकार को बहुत अधिक खर्च उठाना पड़ता है।

4. समानता - इन करो का भार पूछे लोगों पर पड़ता है।

5. अनुत्पादक - सरकार को इनसे बहुत कम आय प्राप्त होती है।

6. मानसिक पीड़ा - कर को चुकाने वाले व्यक्ति को मानसिक पीड़ा का सामना करना पड़ता है।


Explain the demerits of direct tax.

 Following are the defects and disadvantages or limitations of direct cars-

 1. Inconvenient - Direct taxes are inconvenient, the tax payer has to suffer in paying them.

 2. Tax Evasion - The possibility of tax evasion is very high in every tax.

 3. Expensive - The government has to bear a lot of expenditure in collecting direct taxes.

 4. Equality - The burden of these taxes falls on the people asked.

 5. Unproductive - Government gets very less income from them.

 6. Mental agony - The person paying the tax has to face mental agony.

Post a Comment

और नया पुराने
click
в