अर्थशास्र सम्पूर्ण हल

  • व्यष्टि
  • समष्टि
  • अर्थव्यवस्था
  • सांख्यिकी
  • MCQ
  • PAPER
  • GK
  • BOOK

 घाटे का बजट क्या है? 

घाटे की बजट से क्या आशय है?

 घाटे का बजट - वह बजट है जिसमें सरकार की अनुमानित आय सरकार के अनुमानित व्यय से कम होती है।  

घाटे का बजट= सरकार की अनुमानित आय < सरकार का अनुमानित व्यय

 घटे के बजट का तात्पर्य यह है कि सरकार जितनी मात्रा में मुद्रा अर्थव्यवस्था में खपा सकती है। उसे अधिक मात्रा में मुद्रा अर्थव्यवस्था में प्रवाहित कर दी जाती है। फलत: अर्थव्यवस्था में विस्तारवादी शक्तियां बलवती हो उठती है।


What is meant by deficit budget?


  Deficit budget - is a budget in which the estimated income of the government is less than the estimated expenditure of the government.

 Deficit budget = Estimated income of the government < Estimated expenditure of the government

  Deficit budget means that the amount of money that the government can spend in the economy. That is, a large amount of money is pumped into the economy. As a result, expansionist forces become stronger in the economy.

Post a Comment

और नया पुराने
click
в