अर्थशास्र सम्पूर्ण हल

  • व्यष्टि
  • समष्टि
  • अर्थव्यवस्था
  • सांख्यिकी
  • MCQ
  • PAPER
  • GK
  • BOOK

 गैर योजनागत व्यय क्या है?

गैर योजना व्यय से अभिप्राय उस व्यय हैं जिसका योजनाओं में कोई प्रावधान नहीं किया जाता।

प्रत्येक योजना की समाप्ति पर उस योजना में शुरू किए गए कार्यक्रम की योजना की अवधि से बाहर आ जाते हैं । कार्यक्रमों के संपादन पर होने वाले चालू व्रतों को गैर योजना व्यय कहते हैं । इस तरह के व्यय की व्यवस्था प्रत्येक बजट में की जाती है।


What is non plan expenditure?

 Non-plan expenditure means that expenditure for which no provision is made in the plans

 At the end of each plan, the programs started in that plan come out of the plan period.  The ongoing fasts on the execution of programs are called non-plan expenditure.  Such expenditure is provided for in each budget


..

Post a Comment

और नया पुराने
click
в