अर्थशास्र सम्पूर्ण हल

  • व्यष्टि
  • समष्टि
  • अर्थव्यवस्था
  • सांख्यिकी
  • MCQ
  • PAPER
  • GK
  • BOOK
सरकारी बजट MCQ प्रश्नोत्तरी | Class 12 Economics Unit 5 Macroeconomics Important Questions 2026

सरकारी बजट एवं अर्थव्यवस्था (यूनिट 5)

कक्षा 12 समष्टि अर्थशास्त्र - संपूर्ण प्रश्नोत्तर संग्रह

सरकारी बजट यूनिट 5
वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ) - सही विकल्प चुनिए
1. राजस्व बजट में शामिल है ।
A. सरकार की राजस्व प्राप्तियां
B. सरकार का राजस्व व्यय
C. सरकार की पूंजीगत प्राप्तियां
D. ए और बी दोनों
उत्तर - D. ए और बी दोनों
2. मुद्रा प्रसार को नियंत्रित करने के लिए किस प्रकार का बजट बनाना चाहिए ।
A. संतुलित बजट
B. घाटे का बजट
C. अतिरेक बजट
D. इनमें से कोई नहीं
उत्तर - C. अतिरेक बजट
3. सरकार द्वारा उधार लेना है ।
A. राजस्व का प्राप्ति
B. पूंजीगत प्राप्ति
C. राजस्व व्यय
D. पूंजीगत व्यय
उत्तर - B. पूंजीगत प्राप्ति
4. वित्त मंत्रालय द्वारा तैयार बजट को सबसे पहले रखा जाता है।
A. लोकसभा में
B. राज्यसभा में
C. संसद में
D. मंत्री परिषद में
उत्तर - A. लोकसभा में
5. भारत में ₹1 का नोट कौन जारी करता है ।
A. भारतीय रिजर्व बैंक
B. भारत सरकार का वित्त मंत्रालय
C. भारतीय स्टेट बैंक
D. इनमें से कोई नहीं
उत्तर - B. भारत सरकार का वित्त मंत्रालय
6. वे राजस्व प्राप्तियां जो कर के अतिरिक्त अन्य स्रोतों से प्राप्त होती है कहलाती है ।
A. कर प्राप्तियां
B. गैर कर प्राप्तियां
C. राजस्व प्राप्तियां
D. पूंजीगत प्राप्तियां
उत्तर - B. गैर कर प्राप्तियां
7. उस कर को क्या कहा जाता है जिसका भार कर चुकाने वाले व्यक्ति पर ही पड़ता है।
A. प्रत्यक्ष कर
B. अप्रत्यक्ष कर
C. प्रगतिशील कर
D. अनुपातिक कर
उत्तर - A. प्रत्यक्ष कर
8. राजकोषीय नीति के अंतर्गत किसे शामिल किया जाता है ।
A. सार्वजनिक व्यय
B. कर राजस्व
C. ऋण
D. उपरोक्त सभी
उत्तर - D. उपरोक्त सभी
9. भारत में संसद बजट को सामान्य तथा स्वीकृति दे देती है।
A. 28 फरवरी तक
B. 1 मार्च तक
C. 15 मार्च तक
D. 31 मार्च तक
उत्तर - D. 31 मार्च तक
10. निम्न में से कौन अप्रत्यक्ष कर है ।
A. उत्पाद शुल्क
B. बिक्री कर
C. सीमा शुल्क
D. उपर्युक्त सभी
उत्तर - D. उपर्युक्त सभी
15. ऐसे व्यय जो सरकार के लिए किसी परिसंपत्ति का सृजन नहीं करते कहलाते हैं ।
A. राजस्व व्यय
B. पूंजीगत व्यय
C. ए और बी दोनों
D. इनमें से कोई नहीं
उत्तर - A. राजस्व व्यय
20. बजट की अवधि होती है।
A. वार्षिक
B. 2 वर्ष
C. 5 वर्ष
D. 10 वर्ष
उत्तर - A. वार्षिक
23. कर है।
A. एक ऐच्छिक भुगतान
B. एक अनिवार्य भुगतान
C. एक वैधानिक भुगतान
D. ए और बी दोनों
उत्तर - B. एक अनिवार्य भुगतान
एक शब्द में उत्तर दीजिए
प्रश्न उत्तर
1. जीएसटी GST का पूरा नाम लिखिए । गुड्स एण्ड सर्विस टैक्स (वस्तु सेवा कर)
2. घाटे के बजट का एक प्रभाव लिखिए । महंगाई
3. सरकार द्वारा 2017 में कौन सा कर लगाया गया है। जीएसटी
4. राजस्व घाटा की गणना किस प्रकार की जाती है। राजस्व व्यय - राजस्व प्राप्तियां
5. बजट में सरकारी आय व्यय के अतिरिक्त किस मद का उल्लेख होता है । ऋण
6. शिक्षा पर व्यय किस प्रकार का व्यय माना जाता है । गैर विकासात्मक व्यय
7. सरकारी बजट कौन प्रस्तुत करता है। वित्त मंत्री
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए
प्रश्न उत्तर
1. संपदा पर एक.................... कर है । प्रत्यक्ष
2. ऋण पर ब्याज मिलना एक ................. प्राप्ति है। राजस्व
3. बजट सरकार की ...................नीतियों का उपकरण होता है । राजकोषीय
4. पूंजीगत व्यय ................. अवधि के लिए किए जाते हैं । दीर्घकालीन
5. बजट विभाग.................. के अधीन कार्य करता है । वित्त विभाग
6. संपदा कर ..............एक कर है । प्रत्यक्ष
7. अनुमानित व्यय = .....................संतुलित बजट कहलाता है । अनुमानित आय
8. घाटे का बजट = अनुमानित आय - ................ अनुमानित व्यय
9. ...................एक सरकारी दस्तावेज है। बजट
10. ब्याज प्राप्ति .................. राजस्व है। गैर कर
11. .................कर किसी अन्य पर हस्तांतरित किए जा सकते हैं। अप्रत्यक्ष
12................कर वस्तुओं के मूल्यों के आधार पर लगाए जाते हैं । मूल्यानुसार
13. आयकर एक.............. कर है । प्रत्यक्ष
14. बजट में आय व्यय की ..................राशि दिखाई जाती है । अनुमानित
15................प्राप्तियां सरकार पर कोई देयता उत्पन्न नहीं करती। राजस्व
सत्य असत्य लिखिए
1. ऋण की वसूली पूंजीगत प्राप्ति होती है ।
सत्य
2. भारत में सरकारी बजट केवल केंद्रीय सरकार द्वारा प्रस्तुत किया जाता है।
सत्य
3. बजट सरकार की आय तथा व्यय का विवरण होता है।
सत्य
4. राजस्व प्राप्तिओं में कर प्राप्तियां तथा गैर कर प्राप्तियां दोनों को शामिल किया जाता है।
सत्य
5. सरकार की अनुमानित आय > सरकार के अनुमानित व्यय होने पर आधिक्य का बजट कहलाता है ।
सत्य
6. बजट को कृषि मंत्री प्रस्तुत करता है ।
असत्य
7. भारत का रेल बजट सामान्य बजट में शामिल नहीं होता।
असत्य
8. मंदी के समय आधिक्य का बजट बनाया जाता है।
सत्य
9. विकासशील देशों द्वारा घाटे का बजट बनाया जाता है ।
सत्य
10. जेंडर बजट महिलाओं से संबंधित होता है ।
सत्य
11. वित्त मंत्री द्वारा केंद्रीय बजट पेश किया जाता है ।
सत्य
सही जोड़ी बनाइए
1. वृद्धावस्था पेंशन भुगतान A. अंश पत्रों में विनियोग
2. पूंजीगत व्यय B. पूंजीगत प्राप्तियां
3. कर राजस्व C. गैर विकासीय व्यय
4. उधार लेना D. योजना व्यय
5. कानून एवं व्यवस्था E. राजस्व प्राप्ति
उत्तर: 1–C, 2–D, 3–E, 4–B, 5–A

Post a Comment

और नया पुराने
click
в