उत्तर - स्वेज नहर ने विश्व जलीय व्यापार की दशा एवं दिशा बदल दी। स्वेज़ नहर मार्ग का व्यापारिक महत्व बहुत अधिक है। यह नहर भूमध्य सागर तथा लाल सागर के बीच है जो अंध महासागर और हिंद महासागर को जोड़ती है ।इसका निर्माण 1869 में हुआ। इस नहर की लंबाई 165 किलोमीटर , चौड़ाई 60 मीटर तथा गहराई 10 मीटर है।
यहां नहर संयुक्त राज्य अमेरिका तथा पश्चिम यूरोप के देशों को अफ़्रीका, एशियाई देशों से जोड़ती है । इसके निर्माण से पहले जहा उत्तमाक अंतरिप से दक्षिण अफ्रीका का चक्कर लगाकर जाते थे।
स्वेज नहर के बन जाने से मुंबई न्यूयॉर्क के बीच 7000 किलोमीटर की दूरी कम हो एशियाई कच्चे माल के स्रोतों को पश्चिम यूरोप के औद्योगिक देशों से जोड़ती है।
Answer - Suez Canal changed the condition and direction of world aquatic trade. The Suez Canal route has great commercial value. This canal is between the Mediterranean Sea and the Red Sea which connects the Dark Ocean and the Indian Ocean. It was built in 1869. The length of this canal is 165 kilometers, width 60 meters and depth is 10 meters.
Here the canal connects the United States and the countries of Western Europe to Africa, Asian countries. Prior to its construction, the whereabouts traveled through South Africa through the interim.
The formation of the Suez Canal reduces the distance between Mumbai and New York by 7000 kilometers, linking the sources of Asian raw materials with the industrialized countries of Western Europe.
CLASS 11th ECONOMICS SOLUTION HINDI / ENGLISH
INDIAN ECONOMY "भारतीय अर्थव्यवस्था"
STATISTICS FOR ECONOMICS अर्थशास्त्र में सांख्यिकी
CLASS 12th ECONOMICS SOLUTION HINDI / ENGLISH
MICRO ECONOMICS "परिचय व्यष्टि"


एक टिप्पणी भेजें