अर्थशास्र सम्पूर्ण हल

  • व्यष्टि
  • समष्टि
  • अर्थव्यवस्था
  • सांख्यिकी
  • MCQ
  • PAPER
  • GK
  • BOOK

 


प्रश्न - 15

मान लीजिए, वस्तु के लिए 20 उपभोक्ता हैं तथा उनके माँग फलन एक जैसे हैं 


d(p)=10-3p किसी ऐसी कीमत के लिए जो 10/3 से कम हो अथवा बराबर हो तथा 


d1(p)=0 किसी ऐसी कीमत पर 10/3 से अधिक है । बाजार मांग फलन क्या है ?


Suppose there are 20 consumers for a good and they have identical demand functions: 

 D(p)= 10 - 3p for any price less than or equal to and 

d, (p) = 0 at any price 3 10 greater than 3: What is the market demand function? 



उत्तर - 

उपभोक्ता का मांग फलन 


=d(p)=10-3p

 

यहां P<_10/3


उपभोक्ता की संख्या 20 है और उनकी मांग एक सी है, अतः बाजार मांग, व्यक्तिगत मांग की 20 गुना होगी।

 

बाजार का मांग फलन


= 20(10-3p)

क्योंकि P<_10/3


=200-60p क्योंकि P<_10/3 हैं।


(नोट :- यहां P<_10/3 का मतलब P 10/3 से छोटा है या बराबर हो सकता है)



Answer: 

Consumer demand function


 = d (p) = 10-3p

 

 Here P <_10 /3

 

The number of consumers is 20 and their demand is the same, so the market demand will be 20 times the individual demand.

 

 Market demand function

 = 20 (10–3p)

 

Because P <_10 / 3

 

= 200–60p because P <_10 / 3.

 

(Note: - Here P <_10 / 3 means P is less than 10/3 or may be equal)



अर्थशास्त्र विषय के सभी प्रश्नों के उत्तर हिन्दी और अंग्रेजी में यहां मिलेंगे।

CLASS 12th ECONOMICS SOLUTION HINDI / ENGLISH


MICRO ECONOMICS "परिचय व्यष्टि"


MACRO ECONOMICS "समष्टि अर्थशास्त्र"


CLASS 11th ECONOMICS SOLUTION HINDI / ENGLISH


INDIAN ECONOMY "भारतीय अर्थव्यवस्था"


STATISTICS FOR ECONOMICS अर्थशास्त्र में सांख्यिकी


Post a Comment

और नया पुराने
click
в