उत्तर - हां हम इस विचार से सहमत हैं निजीकरण सार्वजनिक उपक्रमों के स्वामित्व एवं प्रबंधन का सरकार द्वारा त्याग कर सरकारी कंपनियों को स्वामित्व और प्रबंधन से बाहर होना चाहिए । तथा कंपनियों को सीधे बेचकर किसी सार्वजनिक उपक्रम की बिक्री उसकी इक्विटी शेयर की बिक्री से निवेश किया जा सकता है ।
विनिवेश के कारण
1. वित्तीय अनुशासन :- विनिवेश से इन उपकरणों का वित्तीय अनुशासन बढ़ेगा ।
2. आधुनिकरण :- विनिवेश से इनके आधुनिकरण को बढ़ावा मिलेगा ।
3. निजी पूंजी व प्रबंधन क्षमता का उपयोग :- इन उपक्रमों में विनिवेश से निजी क्षेत्र की पूंजी और प्रबंधन क्षमताओं का पूर्ण लाभ मिल सकेगा ।
4. वित्तीय भार कम करना :- विनिवेश से सरकार का वित्तीय भार कम होगा।
Answer - Yes, we agree with this view that government companies should be out of ownership and management by abandoning the ownership and management of privatized PSUs. And by selling directly to companies, the sale of a public undertaking can be invested by the sale of its equity shares.
Due to disinvestment
1. Financial Discipline: - Disinvestment will increase the financial discipline of these instruments.
2. Modernization: - Modernization will be encouraged by disinvestment.
3. Use of private capital and management capacity: - Disinvestment in these ventures will provide full benefits of private sector capital and management capabilities.
4. Reducing the financial burden: - The financial burden of the government will be reduced by disinvestment.
CLASS 11th ECONOMICS SOLUTION HINDI / ENGLISH
INDIAN ECONOMY "भारतीय अर्थव्यवस्था"
STATISTICS FOR ECONOMICS अर्थशास्त्र में सांख्यिकी
CLASS 12th ECONOMICS SOLUTION HINDI / ENGLISH
MICRO ECONOMICS "परिचय व्यष्टि"
MACRO ECONOMICS "समष्टि अर्थशास्त्र


एक टिप्पणी भेजें