उत्तर - सार्वजनिक उपक्रमों में कुछ गिने-चुने उपक्रम ही लाभ कमा रहे हैं । सरकार एवं वर्तमान परिस्थितियों में इस बात की चर्चा है कि सभी सार्वजनिक उपक्रमों का निजीकरण कर दिया जाना चाहिए।
एक कथन यह है कि "व्यापार राज्य का हिस्सा नहीं है"
अर्थात इस आधार पर हम कह सकते हैं कि सभी उपक्रम चाहे वह घाटे में हो या लाभ में सभी का निजीकरण किया जाना चाहिए । उसके लिए निम्न तर्क दिए जा सकते हैं :-
1. निजीकृत कंपनियों में बाजार अनुशासन के परिणामस्वरूप वे और अधिक दक्ष होंगी। जैसे मारुति का निजीकरण
2. निजीकरण का पूंजी बाजार( शेयर बाजार) पर लाभकारी प्रभाव होगा।
3. निजीकरण से सरकार के पास बड़ी पूंजी आएगी जिससे अन्य विकास एवं कल्याणात्मक कार्य हो सकेंगे ।
4. सार्वजनिक उपक्रमों के पास बहुत बड़ी भूमि पूंजी उपलब्ध है जिसका विनिवेश कर बड़ी राशि जुटाई जा सकती है।
Answer - Only a few selected enterprises are making profit in public sector undertakings. There is a discussion in the government and the present circumstances that all public sector undertakings should be privatized.
One statement is that "business is not part of the state"
That is, on this basis, we can say that all enterprises, whether in deficit or in profit, should be privatized. The following arguments can be given for the same: -
1. They will be more efficient as a result of market discipline in privatized companies. Like Maruti privatization
2. Privatization will have a beneficial effect on the capital market (stock market).
3. Privatization will bring huge capital to the government, which will lead to other development and welfare works.
4. There is a large amount of land capital available with public sector undertakings, which can be disbursed and raised a large amount.
CLASS 11th ECONOMICS SOLUTION HINDI / ENGLISH
INDIAN ECONOMY "भारतीय अर्थव्यवस्था"
STATISTICS FOR ECONOMICS अर्थशास्त्र में सांख्यिकी
CLASS 12th ECONOMICS SOLUTION HINDI / ENGLISH
MICRO ECONOMICS "परिचय व्यष्टि"
MACRO ECONOMICS "समष्टि अर्थशास्त्र"


एक टिप्पणी भेजें