12वी अर्थशास्त्र त्रैमासिक परीक्षा प्रश्न पत्र 2021-22 हल प्रश्नपत्र
ECONOMICS QUARTERLY EXAM SOLVED PAPER (MPBOARD)
त्रैमासिक परीक्षा प्रश्न पत्र 2021-22 MPBOARD
कक्षा -12 विषय - अर्थशास्त्र ( कला एवं वाणिज्य )
समय -2.30 घंटा पूर्णाक 80 ( 32x1 ) = 32
नोट :- पोस्ट पब्लिश करने का समय
5:14 शाम 29/09/21
( A ) बहुविकल्पीय
प्रश्न 1- व्यष्टि अर्थशास्त्र में सम्मिलित होता है
( अ ) व्यक्तिगत इकाई
( ब ) छोटे छोटे चर
( स ) व्यक्तिगत मूल्य निर्धारण
( द ) उपरोक्त सभी
उत्तर -( द ) उपरोक्त सभी
2- समष्टि अर्थशास्त्र के अंतर्गत निम्न में से किसका अध्ययन किया जाता है
( अ ) राष्ट्रीय आय
( ब ) पूर्ण रोजगार
( स ) कुल उत्पादन
( द ) उपरोक्त सभी
उत्तर -( द ) उपरोक्त सभी
3- अर्थशास्त्र की विषय वस्तु का अध्ययन किन शाखाओं के अंतर्गत किया जाता है
( अ ) व्यष्टि अर्थशास्त्र
( ब ) समष्टि अर्थशास्त्र
( स ) उपरोक्त दोनों
( द ) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर - ( स ) उपरोक्त दोनों
4- अर्थव्यवस्था की केंद्रीय समस्या कौन सी है
( अ ) साधनों का आवंटन
( ब ) साधनों का कुशलतम उपयोग
( स ) आर्थिक विकास दर
( द ) उपरोक्त सभी
उत्तर -( द ) उपरोक्त सभी
5- अर्थव्यवस्था को वर्गीकृत किया जा सकता है
( अ ) पूंजीवादी रूप में
( ब ) समाजवादी रूप में
( स ) मिश्रित रूप में
( द ) उपरोक्त सभी
उत्तर -( द ) उपरोक्त सभी
6- निम्न में से किस अर्थव्यवस्था में निजी क्षेत्र एवं सार्वजनिक क्षेत्र का अस्तित्व पाया जाता है
( अ ) पूंजीवादी
( ब ) समाजवादी
( स ) मिश्रित
( द ) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर -( स ) मिश्रित
7. एक समाजवादी अर्थव्यवस्था का उद्देश्य होता है
( अ ) अधिकतम उत्पादन
( ब ) आर्थिक स्वतंत्रता
( स ) मुनाफा कमाना
( द ) अधिकतम लोककल्याण
उत्तर -( द ) अधिकतम लोककल्याण
8- किस अर्थव्यवस्था में कीमत तंत्र के आधार पर निर्णय लिया जाता है
( अ ) समाजवादी
( ब ) पूंजीवादी
( स ) मिश्रित
( द ) उपरोक्त सभी
उत्तर - ( ब ) पूंजीवादी
9- उपभोक्ता व्यवहार का अध्ययन किया जाता है
( अ ) व्यष्टि अर्थशास्त्र में
( ब ) समष्टि अर्थशास्त्र में
( स ) आय सिद्धान्त में
( द ) उपरोक्त सभी
उत्तर -( अ ) व्यष्टि अर्थशास्त्र में
10- जब कुल उपयोगिता अधिकतम होती है , तब सीमांत उपयोगिता ........ होती है
( अ ) धनात्मक
( ब ) ऋणात्मक
( स ) शून्य
( द ) उपरोक्त सभी
उत्तर -( स ) शून्य
11- उपयोगिता का सम्बंध होता है
( अ ) लाभदायकता से
( ब ) नैतिकता से
( स ) मानव आवश्यकता की पूर्ति से
( द ) उपरोक्त सभी
उत्तर -( स ) मानव आवश्यकता की पूर्ति से
12- किसी वस्तु की मानवीय आवश्यकता की पूर्ति की क्षमता को कहते हैं
( अ ) उत्पादकता
( ब ) सन्तुष्टि
( स ) उपयोगिता
( द ) लाभदायकता
उत्तर - ( स ) उपयोगिता
13- एक वस्तु की सभी इकाइयों से प्राप्त होने वाली उपयोगिता के योग को क्या कहते हैं
( अ ) सीमांत उपयोगिता
( ब ) कुल उपयोगिता
( स ) अधिकतम सन्तुष्टि
( द ) अतिरिक्त उपयोगिता
उत्तर - ( ब ) कुल उपयोगिता
14- ऐसी वस्तुएँ जिनका एक दुसरे के बदले प्रयोग किया जाता है , कहलाती हैं
( अ ) पूरक वस्तुऐ
( ब ) स्थानापन्न वस्तुऐ
( स ) आरामदायक वस्तुए
( द ) उपरोक्त सभी
उत्तर -( ब ) स्थानापन्न वस्तुऐ
15- कॉफी के मूल्य में वृद्धि से चाय की मांग ........।
( अ ) बढ़ती है
( ब ) घटती है
( स ) स्थिर रहती है
( द ) उपरोक्त सभी
उत्तर -( अ ) बढ़ती है
16- मांग में कमी के निम्नलिखित में से कोनसे कारण है
( अ ) आय में कमी
( ब ) उपभोक्ता की रुचि मैं कमी
( स ) अ तथा ब दोनो
( द ) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर -( स ) अ तथा ब दोनो
17- मांग की लोच हैं
( अ ) गुणात्मक कथन
( ब ) मात्रात्मक कथन
( स ) अ एवं ब दोनो
( द ) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर -( ब ) मात्रात्मक कथन
18- गिफिन वस्तुओं के लिए मांग की लोच होती है ।
( अ ) ऋणात्मक
( ब ) धनात्मक
( स ) शून्य
( द ) उपरोक्त सभी
उत्तर -( अ ) ऋणात्मक
19- मांग की कीमत लोच कितने प्रकार की होती हैं ।
( अ ) 3 ( ब ) 5
( स ) 6 ( द ) 7
उत्तर - ( ब ) 5
20- मांग की कीमत लोच से अभिप्राय है
( अ ) कीमत में परिवर्तन के कारण मांग में परिवर्तन
( ब ) मांग में परिवर्तन
( स ) कीमत में परिवर्तन
( द ) उपरोक्त सभी
उत्तर -( अ ) कीमत में परिवर्तन के कारण मांग में परिवर्तन
21- उत्पादन के साधन कोनसे है
( अ ) भूमि
( ब ) श्रम
( स ) पूंजी
( द ) उपरोक्त सभी
उत्तर -( द ) उपरोक्त सभी
22- वह कोनसा समय है जिससे उत्पादन के सभी साधन परिवर्तित किये जा सकते हैं
( अ ) अल्पकाल
( ब ) दीर्घकाल
( स ) अतिअल्पकाल
( द ) उपरोक्त सभी
उत्तर -( ब ) दीर्घकाल
23- उत्पादन का सक्रीय साधन है
( अ ) पूंजी
( ब ) श्रम
( स ) पूंजी
( द ) उपरोक्त सभी
उत्तर -( ब ) श्रम
24- निम्नलिखित में से कोनसा स्थिर लागत नही है
( अ ) बीमे की प्रीमियम
( ब ) ब्याज
( स ) कच्चे माल की लागत
( द ) फेक्ट्री का किराया
उत्तर -( स ) कच्चे माल की लागत
25- उत्पादन बन्द कर देने पर निम्नलिखित में से कोनसा प्रभाव पड़ता हैं
( अ ) स्थिर लागत बढ़ जाती हैं ।
( ब ) परिवर्तनशील लागतें कम हो जाती है
( स ) परिवर्तनशील लागतें शून्य हो जाती है
( द ) स्थिर लागते शून्य हो जाती है
उत्तर - ( स ) परिवर्तनशील लागतें शून्य हो जाती है
26- औसत लागत वक्र का आकार होता है
( अ ) U आकार जैसा ।
( ब ) V आकार जैसा
( स ) 5 आकार जैसा
( द ) A आकार जैसा
उत्तर - ( अ ) U आकार जैसा ।
27- संतुलन कीमत के निर्धारक घटक कोनसे है ।
( अ ) वस्तु की मांग
( ब ) वस्तु की पूर्ति
( स ) अ एवं ब दोनो
( द ) उपरोक्त में से कोई नही
उत्तर -( स ) अ एवं ब दोनो
28- बाजार मूल्य पाया जाता है ।
( अ ) अतिअल्पकल बाजार में
( ब ) दीर्घकालीन बाजार में
( स ) अति दीर्धकालीन बाजार में
( द ) उपरोक्त सभी
उत्तर -( अ ) अतिअल्पकल बाजार में
29- पूर्णप्रतियोगिता में किसी वस्तु का मूल्य निर्धारित होता है
( अ ) मोलभाव द्वारा
( स ) मांग एवम पूर्ति द्वारा
( ब ) उत्पादन लागत से
( द ) उपरोक्त सभी
उत्तर -( स ) मांग एवम पूर्ति द्वारा
30- अतिअल्पकाल में पूर्ति होगी
( अ ) पूर्णतया लोचदार ।
( ब ) पूर्णतः बेलोचदार
( स ) लोचदार ।
( द ) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर -( ब ) पूर्णतः बेलोचदार
31- सरकार द्वारा उच्चतम निर्धारित कीमत तय की जाती हैं ।
( अ ) आवश्यक वस्तुओं पर
( ब ) यह बाजार कीमत से कम होती हैं ।
( स ) वस्तुओं को सामान्य लोगो की पहुंच में लाने हेतु
( द ) उपरोक्त सभी
उत्तर - ( द ) उपरोक्त सभी
32- कृषि वस्तुओं के लिए कीमत निम्नतम सीमा को कहते हैं ।
( अ ) न्यूनतम समर्थन मूल्य
( ब ) अधिकतम समर्थन मूल्य
( स ) अ तथा ब दोनो
( द ) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर -( अ ) न्यूनतम समर्थन मूल्य
( B ) लघु उत्तरीय प्रश्न कोई दस प्रश्न हल कीजिये ( 10x2 ) 20
1. अर्थव्यवस्था किसे कहते हैं ।
Ans.
2. सकरात्मक अर्थशास्त्र किसे कहते है ।
Ans.{CLICK}
3. व्यष्टि अर्थशास्त्र का अर्थ लिखिये ।
Ans.{CLICK}
4. उपयोगिता किसे कहते हैं ।
Ans.
5. सीमांत उपयोगिता का अर्थ लिखिये
Ans.
6. कुल उपयोगिता किसे कहते है ।
Ans.
7. बजट रेखा किसे कहते हैं ।
Ans.{CLICK}
8. सीमांत उत्पादन किसे कहते हैं ।
Ans.{CLICK}
9. स्थिर लागत किसे कहते हैं ।
Ans.
10. पूर्णप्रतियोगिता का अर्थ लिखिये ।
Ans.{CLICK}
11. अवसर लागत किसे कहते हैं ।
Ans.
12. पूर्ति से क्या आशय है ।
Ans.
13. संतुलन कीमत किसे कहते है ।
Ans.
14. बाजार मूल्य से क्या आशय हैं ।
Ans.{CLICK}
15. निम्नतम निर्धारित कीमत किसे कहते हैं ।
Ans.{CLICK}
( B ) दीर्घ उत्तरीय प्रश्न कोई तीन प्रश्न हल कीजिये । ( 4x3 ) 12
1. केंद्रीयकृत योजनाबद्ध अर्थव्यवस्था की तीन विशेषतायें लिखिये ।
Ans.{CLICK}
2. कुल उपयोगिता को उदहारण द्वारा समझाये
Ans.
3. मांग का नियम लिखिये ।
Ans.
4. लागत वक्र U आकार के क्यो होते हैं ।
Ans.{CLICK}
5. पूर्णप्रतियोगिता की तीन विशेषताए लिखिये ।
Ans.{CLICK}
( C ) अति दीर्घ उत्तरीय प्रश्न कोई चार प्रश्न हल कीजिये । ( 4x4 ) = 16
1. पूर्ति की लोच को समझाइये ।
Ans.
2. बाजार सन्तुलन को समझाइये
Ans.
3. अर्थव्यवस्था की प्रमुख केन्दीय समस्याओं को समझाइये ।
Ans.{CLICK}
4 . अल्पकाल तथा दीर्घकाल को समझाइये ।
Ans.{CLICK}
5. मांग की लोच को समझाइये ।
Ans.
6. परिवर्तनशील लागत एवम स्थिर लागत को समझाइये ।
Ans.
7. वस्तु की मांग की कीमत लोच को निर्धारित करने वाले कारक लिखिये ।
Ans.{CLICK}
👇 यह भी पढ़ें। 👇
MCQ वस्तुनिष्ठ प्रश्न (व्यष्टि , समष्टि )
व्यष्टि अर्थशास्त्र सम्पूर्ण हल NCERT

एक टिप्पणी भेजें