अर्थशास्र सम्पूर्ण हल

  • व्यष्टि
  • समष्टि
  • अर्थव्यवस्था
  • सांख्यिकी
  • MCQ
  • PAPER
  • GK
  • BOOK

 भुगतान संतुलन के चालू खाते की प्रमुख घटकों को समझाइए।


 Explain the major components of current account of balance of payments.


 उत्तर - भुगतान संतुलन के चालू खाते के अंतर्गत वस्तुओं एवं सेवाओं के आयात निर्यात एवं एकपक्षीय भुगतानों का हिसाब रखा जाता है ।


1. दृश्य मदें :- दृश्य मदों में वस्तुओं के आयात निर्यात को शामिल किया जाता है। निर्यात को लेनदारी तथा आयात को देनदारी पक्ष में रखा जाता है । यह चालू खाते की सबसे बड़ी मद होती है ।

2. अदृश्य मदें :- चालू खाते में दृश्य मदों के अतिरिक्त अदृश्य मदें भी शामिल की जाती है। जैसे :- 


A. परिवहन :- विदेशीयों से परिवहन सेवाओं के लेने पर देनदारी एवं परिवहन सेवाएं देने पर लेनदारी पक्ष में शामिल किया जाता है ।


B. बीमा एवं बैंकिंग :- विदेशियों को दी गई बीमा एवं बैंकिंग सेवा लेनदारी एवं ली गई सेवाएं देनदारी पक्ष में आती है ।


C. पर्यटन :- स्वास्थ्य ,मनोरंजन, व्यापार ,शिक्षा आदि के उद्देश्य से कोई विदेशी अगर हमारे देश आता है तो लेनदारी एवं हमारे नागरिकों द्वारा विदेशी भ्रमण पर देनदारी बनती है।


 D. विशेषज्ञों की सेवाएं :- विशेषज्ञों द्वारा दी गई सेवाओं पर लेनदारी एवं ली गई सेवाओं पर देनदारी होती है।


3. एकपक्षीय लेनदेन :- विदेशों से प्राप्त दान, उपहार को भुगतान शेष के लेनदारी एवं विश्व को दिए दान , उपहार को भुगतान शेष की देनदारी पक्ष में रखा जाता है।




Explain the major components of current account of balance of payments.


  

  Answer – Under the current account of balance of payments, the account of import, export and unilateral payments of goods and services is kept.



 1. Visible Items:- Visible items include import export of goods. Exports are placed on the credit side and imports on the liability side. It is the largest item in the current account.


  2. Invisible Items: In addition to visible items, invisible items are also included in the current account. like :-


 A. Transport :- Liability on taking transport services from foreigners and on providing transport services are included in the creditor side.


  B. Insurance and Banking :- Insurance and banking services given to foreigners and services availed come on the liability side.


 C. Tourism: - If a foreigner comes to our country for the purpose of health, entertainment, business, education etc., then there is a liability on the credit and foreign travel by our citizens.


  D. Services of experts:- There is a liability on the services rendered by the experts and on the services taken.


 3. Unilateral Transactions:- Donations received from abroad, gifts are kept on the liability side of the balance of payment and donations given to the world, gifts are kept on the liability side of the balance of payments.


अर्थशास्त्र विषय के सभी प्रश्नों के उत्तर हिन्दी और अंग्रेजी में यहां मिलेंगे।

CLASS 12th ECONOMICS SOLUTION HINDI / ENGLISH


MICRO ECONOMICS "परिचय व्यष्टि"

MACRO ECONOMICS "समष्टि अर्थशास्त्र"


CLASS 11th ECONOMICS SOLUTION HINDI / ENGLISH


INDIAN ECONOMY "भारतीय अर्थव्यवस्था"


STATISTICS FOR ECONOMICS अर्थशास्त्र में सांख्यिकी



Post a Comment

और नया पुराने
click
в