अर्थशास्र सम्पूर्ण हल

  • व्यष्टि
  • समष्टि
  • अर्थव्यवस्था
  • सांख्यिकी
  • MCQ
  • PAPER
  • GK
  • BOOK

 


पूर्ण प्रतियोगिता { पूर्ण प्रतिस्पर्धी } बाजार का (अर्थ, परिभाषा ) क्या है? इसकी प्रमुख विशेषताएँ लिखिए 



उत्तर - पूर्ण प्रतियोगिता से अभिप्राय बाजार की ऐसी स्थिति से है , जिसमें किसी वस्तु विशेष के अनेक क्रेता , विक्रेता उस वस्तु का क्रय विक्रय स्वतंत्रता पूर्वक करते हैं । तथा कोई एक क्रेता अथवा विक्रेता वस्तु के मूल्य को प्रभावित करने में असमर्थ रहता है । 


प्रोफेसर बोल्डिंग के अनुसार  "पूर्ण प्रतियोगिता बाजार की वह स्थिति है जिसमें प्रचुर संख्या में क्रेता और विक्रेता बिल्कुल एक ही प्रकार की वस्तु के क्रय विक्रय में लगे रहते हैं , तथा जो एक दूसरे के अत्यधिक निकट संपर्क में आकर आपस में स्वतंत्रता पूर्वक वस्तु का क्रय करते हैं । "

 

पूर्ण प्रतियोगिता की दशाएं / विशेषताएं 


1. फर्म या विक्रेताओं की अधिक संख्या - किसी वस्तु को बेचने वाले विक्रेताओं की संख्या इतनी अधिक होती है , कि कोई अकेली फार्म वस्तु की कीमत को प्रभावित नहीं कर सकती । किसी एक फर्म द्वारा पूर्ति में की जाने वाली वृद्धि या कमी का बाजार की कुल पूर्ति पर बहुत कम प्रभाव पड़ता है । 



2. क्रेताओं की अधिक संख्या - केवल विक्रेताओं की संख्या ही अधिक नहीं होती क्रेताओं की संख्या भी बहुत अधिक होती है । इसके अनुसार एक व्यक्तिगत क्रेता भी वस्तु की कीमत को प्रभावित नहीं कर सकता । व्यक्तिगत मांग में होने वाली वृद्धि या कमी का कुल बाजार मांग पर बहुत कम प्रभाव पड़ता है । 



  3. वस्तुओं का समरूप होना - पूर्ण प्रतियोगिता की महत्वपूर्ण विशेषता यह है , कि विभिन्न फर्म द्वारा उत्पादित वस्तुओं में समरूपता का गुण होता है उत्पादन में समरूपता होने के कारण विक्रेता बाजार में प्रचलित मूल्य से अधिक कीमत नहीं ले सकेगा , क्योंकि क्रेता दूसरे विक्रेताओं से वस्तुएं खरीद लेंगे । 



4.पूर्ण ज्ञान - क्रेता और विक्रेताओं को बाजार में प्रचलित कीमत की पूरी जानकारी होती है । क्रेता को इस बात का पूर्ण ज्ञान होता है कि भिन्न - भिन्न विक्रेता वस्तुओं को किस कीमत पर बेच रहे हैं । 



5. फर्म का स्वतंत्र प्रवेश व निर्गमन - पूर्ण प्रतियोगिता की अवस्था में किसी उद्योग में कोई भी फर्म प्रवेश कर सकती है , अथवा पुरानी फर्म उस उद्योग को छोड़ सकती है ।





What is (meaning, definition) of perfect competition market?  Write its main features .


Answer- Perfect competition means such a condition of the market, in which many buyers and sellers of a particular commodity freely buy and sell that commodity. And any one buyer or seller is unable to influence the price of the article.


  According to Professor Boulding, “Perfect competition is that condition of the market in which a large number of buyers and sellers are engaged in buying and selling of exactly the same type of commodity, and who come in very close contact with each other and buy the commodity freely among themselves. We do . "


 


 Conditions / Features of Perfect Competition




 1. Firm or large number of sellers - The number of sellers selling a commodity is so large that no single form can affect the price of the commodity. An increase or decrease in supply by a single firm has little effect on the total supply of the market.




 2. Large number of buyers - Not only the number of sellers is more, the number of buyers is also very much. According to this, even an individual buyer cannot influence the price of the commodity. An increase or decrease in individual demand has little effect on aggregate market demand.




  3. Homogeneity of goods - The important feature of perfect competition is that the goods produced by different firms have the property of homogeneity. Will buy things.




 4. Full Knowledge - Buyers and sellers have complete knowledge of the prevailing price in the market. The buyer has full knowledge of the price at which different sellers are selling the goods.




 5. Free entry and exit of the firm - In the state of perfect competition, any firm can enter an industry, or the old firm can leave that industry.


अर्थशास्त्र विषय के सभी प्रश्नों के उत्तर हिन्दी और अंग्रेजी में यहां मिलेंगे।

CLASS 12th ECONOMICS SOLUTION HINDI / ENGLISH


MICRO ECONOMICS "परिचय व्यष्टि"

MACRO ECONOMICS "समष्टि अर्थशास्त्र"


CLASS 11th ECONOMICS SOLUTION HINDI / ENGLISH


INDIAN ECONOMY "भारतीय अर्थव्यवस्था"


STATISTICS FOR ECONOMICS अर्थशास्त्र में सांख्यिकी







Post a Comment

और नया पुराने
click
в