अर्थशास्र सम्पूर्ण हल

  • व्यष्टि
  • समष्टि
  • अर्थव्यवस्था
  • सांख्यिकी
  • MCQ
  • PAPER
  • GK
  • BOOK

 




उपयोगिता ह्रास नियम के अपवाद लिखिये । अथवा


उपयोगिता ह्रास नियम की 

( सीमाएं या आलोचनाएं ) कब / कहां लागू नहीं होता है।


उत्तर- उपयोगिता हास नियम की कुछ आलोचना एवं अपवाद कहे जाते हैं जो कि निम्नलिखित हैं।


1. वस्तु के उपभोग इकाइयां बहुत छोटी होने पर यह नियम लागू नहीं होता जैसे प्यासे व्यक्ति को बूंद बूंद करके पानी पिलाने पर उसकी सीमांत उपयोगिता बढ़ती जाती है परंतु संतुष्टि प्राप्त नहीं होती इसीलिए उपभोग इकाइयों का आकार उपयुक्त होना चाहिए। Display ad


2. दुर्लभ तथा शान शौकत की वस्तुओं पर यह नियम लागू नहीं होता। परंतु यह बात सही नहीं है एक ही वस्तु के लिए अधिक इकाइयों के प्रयोग से उपयोगिता अवश्य घटेगी।



3. शराब के उपभोग के संबंध में यह नियम लागू नहीं होता यह अपवाद भी ठीक नहीं है शराब पीने पर मानसिक दशा सामान्य ना होने के कारण ऐसा हो सकता है, फिर भी एक सीमा के बाद तो शराब के सीमांत उपयोगिता घटेगी और अंत में ऋणआत्मक हो जाएगी। Display ad


4. मुद्रा के संचय के संबंध में यह नियम लागू नहीं होता जैसे जैसे व्यक्ति के पास धन आता है वह उसे और अधिक प्राप्त करना चाहता है परंतु ध्यान रहे मुद्रा से विभिन्न वस्तुएं खरीदी जा सकती हैं एक सीमा के पश्चात मुद्रा की सीमांत उपयोगिता भी घटती है।


Display ad 5. मधुर कविता अथवा गीत को बार-बार सुनने पर उसकी उपयोगिता बढ़ती जाती है सुंदर कविता को बार बार सुनने पर उपयोगिता घटने की बजाय बढ़ती जाती है एक सीमा के पश्चात उसकी उपयोगिता भी घटने लगती है।



Answer- There are some criticisms and exceptions to the utility depreciation rule, which are as follows.


 1. This rule does not apply when the units of consumption of the commodity are very small, for example, when a thirsty person is fed water drop by drop, his marginal utility increases but satisfaction is not achieved, so the size of the consumption units should be suitable. Display ad


 2. This rule does not apply to rare and luxurious items. But this is not true, the utility will definitely decrease due to the use of more units for the same commodity.



 3. This rule does not apply in relation to the consumption of alcohol, this exception is also not correct, it can happen due to the lack of normal mental condition after drinking alcohol, yet after a limit then the marginal utility of alcohol will decrease and finally negative. Will happen.


 4. This rule does not apply in relation to the accumulation of money, as money comes to the person, he wants to get more of it, but keep in mind that money can buy different things, after a limit, the marginal utility of money also decreases. Is.


 5. Listening to a melodious poem or song repeatedly increases its usefulness. On listening to a beautiful poem again and again, its utility increases instead of decreasing, after a limit its usefulness also starts decreasing.


12th ECONOMICS NOTES HINDI / ENGLISH


Micro व्यष्टि Notes


Macro समष्टि Notes


All Chapter MCQ सभी इकाइयों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न


2 टिप्पणियाँ

  1. I want mcqs of 2nd chapter from micro

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. 12th Economics MCQ वस्तुनिष्ठ प्रश्न
      रेड बटन क्लिक करें। सभी चेप्टर के MCQ मिलेंगे।

      हटाएं

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
click
в