अर्थशास्र सम्पूर्ण हल

  • व्यष्टि
  • समष्टि
  • अर्थव्यवस्था
  • सांख्यिकी
  • MCQ
  • PAPER
  • GK
  • BOOK

कक्षा 12 अर्थशास्त्र अर्द्धवार्षिक परीक्षा 2021 का हल प्रश्न पत्र

 

कक्षा 12 अर्थशास्त्र अर्धवार्षिक पेपर 2021 का हल


अर्द्धवार्षिक परीक्षा- 2021-22 कक्षा 12 अर्थशास्त्र  कला एवं वाणिज्य संकाय 

12वी अर्थशास्त्र का पेपर


समय -3 घंटे 

निर्देश


( 1 ) सभी प्रश्न अनिवार्य है । 


( 11 ) प्रश्न क्रमांक 01 से 05 तक वस्तुनिष्ठ प्रश्न है । प्रत्येक उप प्रश्न पर 01 अंक आवंटित है । 


( 111 ) प्रश्न क्रमांक 06 से 23 तक सभी प्रश्नों में आंतरिक विकल्प दिये गये है । 


( IV ) प्रश्न क्रमांक 06 से 15 तक प्रत्येक प्रश्न पर 02 अंक आवंटित है । शब्द सीमा 30 शब्द है । 


( V ) प्रश्न क्रमांक 16 ये 19 तक प्रत्येक प्रश्न पर 03 अंक आवंटित है । शब्द सीमा 75 शब्द है । 


( VI ) प्रश्न क्रमांक 20 से 24 तक प्रत्येक प्रश्न पर 04 अंक आवंटित है । शब्द सीमा 120 शब्द है । 

 


वस्तुनिष्ठ प्रश्न प्र .1 सही विकल्प चुनकर लिखिये । 


( 1 ) व्यष्टि अर्थशास्त्र में सम्मिलित होती है । 

( अ ) व्यक्तिगत इकाई 

( ब ) छोटे - छोटे चर 

( स ) व्यक्तिगत मूल्य निर्धारण 

( द ) उपरोक्त सभी

Ans. ( द ) उपरोक्त सभी



( 11 ) निम्न में से किस अर्थव्यवस्था में निजी क्षेत्र एवं सार्वजनिक क्षेत्र का सहअस्तित्व पाया जाता है । 

( अ ) पूंजीवादी 

( ब ) समाजवादी 

( स ) मिश्रित 

( द ) इनमें से कोई नहीं

Ans. ( स ) मिश्रित 


 ( III ) जब कुल उपयोगिता अधिकतम होती है । तब सामांत उपयोगिता 

 ( अ ) धनात्मक होती है । 

( ब ) ऋणात्मक होती है । 

( स ) शून्य होती है । 

( द ) इनमें से कोई नहीं

Ans. ( स ) शून्य होती है । 


( IV ) ऐसी वस्तुएं जिनका एक दूसरे के बदले प्रयोग किया जाता है । कहलाती है ।

( अ ) पूरक वस्तुएं 

 ( ब ) स्थानापन्न वस्तुए 

( स ) आरामदायक वस्तुए

( द ) इनमें से कोई नहीं

Ans.  ( ब ) स्थानापन्न वस्तुए 


( v ) मांग की कीमत लोच कितने प्रकार की होती है । 

( अ ) तीन         ( ब ) पांच 

( स ) छः।          ( द ) सात

Ans. ( ब ) पांच 


 ( VI ) मांग की कीमत लीच से क्या अभीप्राय है । 

( अ ) कीमत के परिवर्तन के कारण मांग में परिवर्तन 

( ब ) मांग में परिवर्तन

( स ) कीमत में परिवर्तनय

( द ) आय में परिवर्तन

Ans.  ( अ ) कीमत के परिवर्तन के कारण मांग में परिवर्तन 


प्र .2 रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिये । 


( I ) पैमाने के प्रतिफल का संबंध ..........।

Ans. दीर्घकाल से


( II ) लागत फलन में लागत........का फलन होती हे।

Ans. निर्गत


( III ) पूर्ति का नियम कीमत एवं वस्तु की पूर्ति के बीच........ संबंध बताता है।

Ans. सीधा


( IV ) दूध जैसी वस्तु के लिए पूर्ति की लोच............ होती है।

Ans. बेलोचदार या कमलोचदार



( V ) पूर्ण प्रतियोगिता में विक्रेता.......... वस्तुएं बेचते हैं ।

Ans. समरूप


( VI ) वस्तु की कीमत का निर्धारण दोनो मांग तथा..........वक्रो द्वारा होता है । 

Ans. पूर्ती


( VII ) कृषि वस्तुओं के लिए कीमत की निम्नतम सीमा को ......... भी कहा जाता है। 

Ans. MSP या न्यूनतम समर्थन मूल्य



प्र .3 सही जोड़ी बनाइये । 


अ                                   ब


( अ ) टिकाऊ वस्तु          1.  GDP


( ब ) सकल घरेलू उत्पाद   2. रेफ्रिजरेटर


( स ) शुद्ध घरेलू उत्पाद.     3. NNP


( द ) सकल राष्ट्रीय उत्पाद.  4.  GNP


( इ ) शुद्ध राष्ट्रीय उत्पाद     5. कृषि तथा संबंधित क्षेत्र 


( ई ) प्राथमिक क्षेत्र          6.  NDP


( ए ) द्वितियक क्षेत्र.          7.   सेवा क्षेत्र 


                                    8. निर्मित क्षेत्र 


                                     9. अर्जित आय


Ans. ( अ )= 2.     ( ब )=1      ( स )=6      ( द )=4


( इ )=3      ( ई )=5.     ( ए )=8


प्र .4 निम्नलिखित कथनों में सत्य / असत्य लिखिये ।


 ( I ) मुद्रा वह है जो मुद्रा का कार्य करें ।      सत्य


( II ) चैक , हुण्डी , बिल आदि साख मुद्रा के उदाहरण है ।     सत्य


( III ) वस्तु विनिमय प्रणाली में इच्छाओं का दोहरा संयोग आवश्यक है । सत्य


( IV ) किन्स का रोजगार सिद्धान्त प्रभावपूर्ण मांग पर निर्भर है ।     सत्य


 ( v ) उपभोग एवं आय का संबंध उपभोग फलन कहलाता है ।      सत्य


 ( VI ) : प्रतिष्ठित अर्थशास्त्रीयों के अनुसार मजदूरी में कटौती बेरोजगारी को बढ़ा सकती है ।        असत्य



प्र .5 एक वाक्य में उत्तर लिखिये ।


( I ) MPC का अर्थ लिखिये ।

सीमांत उपभोग प्रवृत्ति


( II ) MPS का क्या अर्थ है ।

सीमांत बचत प्रवृत्ति


( III ) भारत के केन्द्रीय बैंक का नाम लिखिये ।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया


( v ) SBI का पूर्ण रूप लिखिये । 

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया


( V ) साख का क्या अर्थ है ।

साख मुद्रा का निर्माण , जमा का विस्तार या भविष्य में या माँग पर भुगतान प्राप्त करने का अधिकार है



( VI ) CRR क्या है । 

नगद तरलता कोषानुपात


प्र .6 बाजार अर्थव्यवस्था किसे कहते है ।  CLICK


अथवा 


व्यष्टि अर्थशास्त्र का अर्थ लिखिये ।CLICK



 प्र .7 उपयोगिता किसे कहते है । CLICK


अथवा 


सीमांत उपयोगिता का अर्थ लिखिये । CLICK



 प्र .8 सामान्य वस्तुएं किसे कहते है । CLICK


अथवा


 निम्नस्तरीय वस्तुएं किसे कहते है ।CLICK



प्र .9 उत्पादन फलन से क्या अर्थ है ।CLICK


 अथवा 


कुल उत्पादन से क्या अर्थ होता है ।CLICK



 प्र .10 बाजार का अर्थ लिखिये । CLICK


अथवा 


पूर्ण प्रतियोगिता बाजार का अर्थ लिखिये ।CLICK



 प्र .11 पूर्ति का अर्थ लिखिये । 


अथवा 


पूर्ति की लोच किसे कहते है ।



 प्र .12 श्रमिक की मजदूरी दर किसे कहते है । 


अथवा 


पारिवारिक क्षेत्रक किसे कहते है ।



 प्र .13 मध्यवर्ती वस्तुएं किसे कहते है । 


अथवा 


पूंजीगत वस्तुएं किसे कहते है । 



प्र . 14 मुद्रा का अर्थ लिखिये । 


अथवा 


व्यावसायिक बैंक किसे कहते है । 



प्र .15 समग्र मांग का अर्थ लिखिये । 


अथवा 


गुणक किसे कहते है ।



 प्र .16 सकारात्मक तथा आदर्शक अर्थशास्त्र में तीन अंतर लिखिये । CLICK


अथवा 


व्यष्टि अर्थशास्त्र की तीन विशेषताएं लिखिये ।CLICK



प्र .17 पूर्ण प्रतियोगिता की तीन विशेषताएं लिखिये । CLICK


अथवा 


पूर्ति को निर्धारित करने वाले तीन तत्व लिखिये । 



प्र .18 प्राथमिक तथा द्वितीयक क्षेत्र में अंतर बताइये । 


अथवा 


राष्ट्रीय आय गणना की आय विधि का संक्षेप में वर्णन कीजिये । CLICK



प्र .19 मुद्रा के प्राथमिक कार्यों को समझाइये ।


 अथवा 


व्यापारिक बैंक के तीन कार्यों को समझाइये । 



प्र .20 क्रेताओं की आय में वृद्धि से वस्तु की मांग किस प्रकार प्रभावित होती है । स्पष्ट कीजिये । 


अथवा 


वस्तु की कीमत एवं मांगी गई मात्रा के बीच विपरीत संबंध को स्पष्ट कीजिये ।CLICK


 प्र .21 सीमांत लागत वक्र कैसा दिखाई देता है । यह ऐसा क्यों दिखता है । स्पष्ट कीजिये । CLICK


अथव


 निम्नलिखित तालिका श्रम का कुल उत्पादन अनुसूची को बताता है । इसके आधार पर सीमांत उत्पाद अनुसूची निकालिए । 

अंक                     1 2 3 4 5 6 

कुल उत्पादन 0 15 35 50 40 48



 प्र .22 किस प्रकार वस्तु विनिमय प्रणाली दोहरे संयोग के अभाव से ग्रसित थी । स्पष्ट कीजिये ।CLICK


अथवा


 " मुद्रा एक बुरा स्वामी है । क्या आप इस बात से सहमत है । स्पष्ट करें ।



 प्र .23 कौन से कारण उदासीनता वक्र को मूल बिन्दू से उन्तोदर बनाता है । 

अथवा 


सीमांत उपयोगिता के शून्य होने पर कुल उपयोगिता अधिकतम हो जाती है क्यों ? 


व्यष्टि अर्थशास्त्र संपूर्ण हल


समष्टि अर्थशास्त्र संपूर्ण हल


वस्तुनिष्ठ प्रश्न उत्तर MCQ


PAPER


GK


BOOK


Post a Comment

और नया पुराने
click
в