क्या एकाधिकारी बिना मुकुट का राजा होता है ?विवेचना कीजिए।
एकाधिकार में उत्पादक किया विक्रेता अकेला होता है एवं उसकी वस्तु का निकट स्थानापन्न नहीं होता इसी कारण अन्य फर्मों के प्रवेश पर प्रतिबंध होता है अर्थात एक अधिकार में फर्म और उद्योग में अंतर नहीं किया जा सकता एकाधिकार में मांग वक्र ऋणात्मक ढाल वाला होता है एवं अपनी वस्तु का कीमत निर्धारक होता है। इसी कारण एकाधिकारी को बिना मुकुट का राजा कहा जाता है।
Is a monopolist a king without a crown? Discuss.
In a monopoly, the producer and seller is the only one and there is no close substitute for his goods, that is why there is a restriction on the entry of other firms, that is, the firm and the industry cannot be differentiated in a monopoly, the demand curve in a monopoly is of negative slope and has a negative slope. The price of a commodity is the determinant. That is why the monopolist is called a king without a crown.

एक टिप्पणी भेजें