घाटे की बजट आप क्या समझते हो? इसके अवस्था पर पड़ने वाले प्रभावों की विवेचना कीजिए।
घाटे की बजट का अर्थ - घाटे के बजट से तात्पर्य ऐसी बजट व्यवस्था से है । जिसमें आय तुलना में व्यय को अधिक बताया जाता है।
1.घाटे की वित्त व्यवस्था से मुद्रा का चलन वेट बढ़ जाता है
2.घाटे के बजट से निजी निवेश में वृद्धि होती है।
3.घाटे के बजट से वस्तुओं की मांग में वृद्धि होने से सीमांत उपभोग प्रवृत्ति बढ़ती है।
4.घाटे की वित्त व्यवस्था का प्रयोग से अर्थव्यवस्था के अनियंत्रित होने की संभावना रहती है।
5.घाटे के बजट का आय के वितरण पर विपरीत प्रभाव पड़ता है जिसके कारण कीमतों में वृद्धि होती हैं।
What do you understand by deficit budget? Discuss the effects on its condition.
Meaning of deficit budget - Deficit budget refers to such a budget system. In which expenditure is said to be more than income.
1. Deficit financing increases the circulation rate of money
2. Deficit budget leads to increase in private investment.
3. Marginal propensity to consume increases due to increase in demand for goods from deficit budget.
4. Using the deficit financing system, there is a possibility of the economy becoming uncontrolled.
5. Deficit budget has an adverse effect on the distribution of income due to which prices rise.

एक टिप्पणी भेजें