बजट के विभिन्न प्रकारों को समझाइए।
उत्तर - बजट के निन्नलिखित प्रकार है-
1. संतुलित बजट- यदि बजट में आय और व्यय राशि समान हो तो उसे संतुलित बजट कहते हैं। यह बजट की एक आदर्श व्यवस्था है।
2. असंतुलित बजट - असंतुलित बजट से आशय ऐसे बजट से है जिसमें सरकार की आय व्यय में समानता नहीं होती असंतुलित बजट दो प्रकार का है
A. घाटे का बजट - घाटी के बजट में आय की तुलना में व्यय अधिक किया जाता है। उसे घाटे का बजट कहते हैं। वर्तमान में घाटे की बजट का अधिक प्रचलन हैं।
B. आधिक्य का बजट - आधिक्य का बजट घाटे के बजट के विपरित होता है । आधिक्य के बजट में आय कि तुलना में व्यय कम किया जाता।
3. सामान्य बजट - जिस बजट का निर्माण सामान्य परिस्थितियों में आर्थिक आधार पर किया जाता उसे सामान्य बजट कहां जाता है।
4. पूंजीगत बजट - पूंजिगत बजट के अंतर्गत केवल पूंजीगत मदो को सम्मिलित किया जाता है। इस बजट को सामान्य बजट से अलग रखा जाता है। तथा व्यय को सार्वजनिक ऋणों से पूरा किया जाता है।
5. आंतरिक बजट - जब सरकार किसी विशेष परिस्थितिवश पूरे वर्ष हेतू आय व्यय का अनुमान तैयार करने में असमर्थ रहती है तो वर्ष के कुछ महीनों के लिए आवश्यक आर्थिक गतिविधियों चलाने के लिए आय व्यय के प्रावधान किए जाते हैं इसे ही आंतरिक बजट करते हैं।
Explain the different types of budget.
Answer - The following are the types of budget-
1. Balanced Budget- If the amount of income and expenditure in the budget is equal, then it is called a balanced budget. This is an ideal arrangement of the budget.
2. Unbalanced budget - The meaning of unbalanced budget is such a budget in which there is no equality in the income expenditure of the government. There are two types of unbalanced budget.
A. Deficit budget – Expenditure is more than the income in the budget of the valley. It is called deficit budget. Presently there is more trend of deficit budget.
B. Surplus budget - The surplus budget is opposite to the deficit budget. In the budget of excess, the expenditure is reduced in comparison to the income.
3. Normal Budget - The budget which is prepared on economic basis under normal circumstances is known as normal budget.
4. Capital Budget - Only capital items are included under the capital budget. This budget is kept separate from the general budget. And the expenditure is met from public loans.
5. Internal budget - When the government is unable to prepare an estimate of income expenditure for the whole year due to any special circumstances, then provisions are made for income expenditure for running the necessary economic activities for some months of the year, this is what the internal budget does.

एक टिप्पणी भेजें