अर्थशास्र सम्पूर्ण हल

  • व्यष्टि
  • समष्टि
  • अर्थव्यवस्था
  • सांख्यिकी
  • MCQ
  • PAPER
  • GK
  • BOOK

 भुगतान संतुलन सदैव संतुलन में होता है । इस कथन को समझाइए।

एक देश का भुगतान शेष सदैव संतुलन की स्थिति में रहता है क्योंकि इसका विवरण बही खाते के समान दोहरी प्रविष्टि के लेनदारी तथा देनदारी के आधार पर तैयार किया जाता है । सारी प्रविष्टियों को सही ढंग से भरने पर विवरण में कुल देनदारियों कुल देनदारियों के बराबर होती हैं क्योंकि लेनदेन के दोनों पक्ष राशि के बराबर होते हैं और उन्हें विवरण में एक दूसरे के विरुद्ध दिशा में लिखा जाता है यही कारण है कि लेखे की दृष्टि से भुगतान से सदैव संतुलन में रहते हैं।


The balance of payments is always in equilibrium. Explain this statement.


 The balance of payments of a country always remains in a state of equilibrium because its statement is prepared on the basis of double entry credit and liability, similar to a book account. If all the entries are filled correctly, the total liabilities in the statement are equal to the total liabilities as both the sides of the transaction are equal in amount and they are written in the opposite direction in the statement that is why from accounting point of view the payment Since always remain in balance.





Post a Comment

और नया पुराने
click
в